Bihar Crime: पटना में तीन भाइयों ने मिलकर युवक को बनाया बंधक, जबरन 75 हजार रुपये करवाए ऑनलाइन ट्रांसफर
Bihar Crime: पटना में तीन भाइयों ने मिलकर एक युवक को बंधक बना लिया इ घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया.
By Radheshyam Kushwaha | March 23, 2025 9:59 PM
Bihar Crime: पटना के कंकड़बाग थाना इलाके से शिवाजी पार्क गेट के पास पैसे के लेनदेन में सुजीत कुमार को बंधक बनाकर पैसे की मांग की जा रही थी. इन्कार करने पर मारपीट की गयी, फिर उसे बाइक पर जबरन बैठाकर फरार हो गये. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पंचशिव मंदिर के पास छापेमारी कर इस घटना में शामिल तीन भाइयों गौतम प्रकाश, विक्की कुमार और संजू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित के पास से एक बाइक और दो मोबाइल बरामद किये गये हैं. सुजीत नालंदा के चंडी के रहने वाले हैं यहां पटना में कुरथौल में रहते हैं. गिरफ्तार गौतम व उसके दो भाई कंकड़बाग में रहते हैं.
पैसे के लेनदेन के विवाद में किया गया अगवा
पुलिस के अनुसार, पौंजी स्कीम में पैसे के लेनदेन को लेकर सुजीत का अपहरण कंकड़बाग से किया गया था. आरोपितों का कहना है कि तीन लाख रुपये का बकाया था. सुजीत रकम नहीं दे रहा था. सुजीत का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है. सदर एएसपी का कहना है कि पौंजी स्कीम और रेपिड मार्केटिंग में करोड़ों की हेराफेरी की बात कही जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है. पकड़ने के बाद तीनों भाइयों ने सुजीत से 75 हजार ट्रांसफर करवाये. उसके बाद सुजीत के मोबाइल से उसके मालिक से और रकम की मांग की जा रही थी.
दरभंगा: वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला से लाखों की ठगी
दरभंगा. वर्चुअल व मोबाइल नंबर से फोन करने के बाद महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर साइबर अपराधियों ने दो लाख 21 हजार ले लिये. मामले को लेकर पीड़िता के पति की ओर से साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सदर थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता के पति ने आवेदन में बताया है कि उनकी पत्नी के मोबाइल पर वर्चुअल व मोबाइल नंबर से साइबर अपराधियों ने फोन की. इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. साइबर अपराधियों के बार-बार फोन करने व धमकी देने पर उनकी पत्नी भयभीत हो गयी. डर की वजह से उसने परिवार के सदस्यों से दो लाख 21 हजार रुपये मंगाकर साइबर अपराधियों के विभिन्न खाता में भेज दिया. बाद में उन्हें जानकारी हुई तो उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करायी. इस संबंध में साइबर थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.