बक्सर से लेकर कोलकाता तक छापेमारी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तौसिफ रजा का फुलवारीशरीफ स्थित घर, मोनू सिंह का बक्सर के बेलाउर और बलवंत सिंह का ब्रह्मपुर स्थित घर पुलिस की निगरानी में है. वहीं बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की टीम ने बक्सर से लेकर पश्चिम बंगाल के कोलकाता के न्यू टाउन इलाके तक छापेमारी की है.
पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया
कोलकाता में हुई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जो चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल शूटरों को पनाह देने और मदद करने में आरोपित हैं. इनके मोबाइल, दस्तावेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है. मोबाइल कॉल और व्हाट्सएप चैट से पुलिस अहम सुराग जुटाने में लगी है.
नामजद आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी
पटना सिटी एसपी मध्य दीक्षा ने बताया कि तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी हो चुका है और उनके ठिकानों पर इश्तेहार भी चिपकाए गए हैं. वहीं एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन छापेमारी और पूछताछ जारी है.
सफेद रंग की गाड़ी में फरार हुए हैं अपराधी
बिहार एसटीएफ और पश्चिम बंगाल पुलिस ने जांच में पाया कि कुछ संदिग्ध सफेद रंग की गाड़ी में फरार हुए हैं. उनका सफर सीसीटीवी फुटेज में बसंती राजमार्ग, आनंदपुर, कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स और भांगर क्षेत्र तक ट्रेस किया गया है. पुलिस अब इस गाड़ी और उसके सवारों की तलाश में जुटी है.
जल्द ही मुख्य आरोपियों की होगी गिरफ्तारी
चंदन मिश्रा हत्याकांड में शूटरों की गिरफ्तारी भले अब तक नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस ने उनके नेटवर्क को तोड़ने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है. जल्द ही मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है.
Also Read: चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, ड्यूटी में लापरवाही पर पटना के 4 पुलिस अफसर समेत कई सिपाही सस्पेंड