छोटा भाई ने दर्ज कराया था
बीते दो जून को भिखारी दास ने पहली पत्नी चंपा देवी को शहर के जगतपुर मोहल्ला स्थित पेट्रोल पंप के समीप मनोज पासवान व उनके एक सहयोगी के साथ घुमते देखा था. पति ने इसका विरोध किया, जिस पर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट किया और दूसरे दिन सैजपुर अपने पति के घर आ गया, जहां करीब एक सप्ताह से भिखारी दास का दोनों पत्नी व बच्चा घर रहता था. इसी बीच रविवार की सुबह भिखारी दास शौच के लिए घर के बगल ओढ़नी नदी गया था. घंटों बीत जाने के बाद परिजनों ने खोजबीन आरंभ किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद मृतक के छोटा भाई गंगाधर दास ने सदर थाना पहुंचकर भाई के गुम होने का मामला दर्ज कराया.
शव को लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम
सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी ने भी मामले की जांच आरंभ कर दी, जबकि परिजनों ने खोजबीन करते हुए दोपहर में ओढ़नी नदी की ओर गया तो देखा कि गड्डे पानी में भिखारी दास का शव तैर रहा है और हाथ सहित शरीर पर कई जगह जख्म का निशान है. बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग पर आक्रोशित परिजनों ने नदी से शव को लेकर मुख्य मार्ग पर रखते हुए सड़क को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर जाम को हटाया. इसके बाद शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर आया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया. वहीं घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है. मृतक के दूसरी पत्नी बबीता देवी, पुत्री विनिता कुमारी, पुत्र अंकुश कुमार, राज कुमार सहित अन्य परिजन शव से लिपट रो-रो थे.
मृतक के पहली पत्नी को पुलिस ने लिया हिरासत में
सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पता चला कि मृतक की पत्नी चंपा देवी का नौनीहारी निवासी मनोज पासवान के साथ दो-तीन वर्षों से प्रेम-प्रसंग का चल रहा था. इसी को लेकर धारदार हथियार से हमला व पानी में दबाकर हत्या की गयी है. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि एफएसएल की टीम को बुलाकर विशेष जांच पड़ताल की जायेगी. फिलहाल मृतक के भाई गंगाधर दास के बयान पर आरोपित पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. बहुत जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Also Read: दारोगा के आवास पर नर्तकियों के साथ चल रही थी शराब पार्टी, छापेमारी होते ही हो गए फरार