बिहार में भी सोनम रघुवंशी! पत्नी ने मायके बुलाकर पति को दूध में जहर देकर मार डाला, जानिए पूरा मामला

Bihar Crime: अररिया जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र में घरेलू कलह ने खौफनाक मोड़ ले लिया, जब एक महिला ने अपने मायके बुलाकर पति की बेरहमी से पिटाई की और फिर परिजनों के साथ मिलकर उसे जहर देकर मौत के घाट उतार दिया. यह सनसनीखेज वारदात इलाके में चर्चा का विषय बन गई है.

By Abhinandan Pandey | June 14, 2025 10:12 AM
an image

Bihar Crime: बिहार के अररिया जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने ही पति को साजिश के तहत मायके बुलाया और फिर परिवार वालों के साथ मिलकर न केवल बेरहमी से उसकी पिटाई की, बल्कि उसे जबरन जहर भी पिला दिया. यह दिल दहला देने वाली घटना पोठिया पंचायत के वार्ड संख्या 15 में गुरुवार को घटी, जिसने इलाके को हिला कर रख दिया.

आठ साल पहले हुई थी शादी

मृतक की पहचान पश्चिमी औराही पंचायत के हनीफ टोला हिंगना निवासी 30 वर्षीय तजमुल के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, उसकी शादी करीब आठ साल पहले पोठिया निवासी मंजूर की बेटी अजमेरून खातून से हुई थी. दोनों के दो बच्चे भी हैं. लेकिन पिछले छह महीनों से पति-पत्नी के बीच रिश्ते तनावपूर्ण थे. बताया जा रहा है कि घरेलू कलह के चलते अजमेरून अपने दोनों बच्चों के साथ मायके चली गई थी और तभी से वहीं रह रही थी.

बुरी तरह पीटा गया फिर जबरन पिलाया गया जहर

मृतक के छोटे भाई मोहम्मद महबूल ने पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाया कि बुधवार को उसका भाई तजमुल अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने के लिए ससुराल गया था. लेकिन वहां उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. पहले उसे बुरी तरह पीटा गया और फिर जबरन जहर मिला दूध पिलाया गया. इससे उसकी हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष

घटना की सूचना मिलते ही सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. प्रारंभिक जांच के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीड़ित परिवार की ओर से दी गई शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. इसमें पत्नी अजमेरून खातून समेत एक दर्जन से अधिक लोगों को नामजद किया गया है.

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और नामजद आरोपियों की तलाश जारी है. यह मामला एक बार फिर पारिवारिक कलह के खतरनाक अंजाम की मिसाल बन गया है, जिसने एक पूरे परिवार को बर्बादी के कगार पर ला खड़ा किया है.

Also Read: अब बिहार में भी मिलेगा शिमला-मनाली और दार्जिलिंग जैसा सुकून! घूम आइए इन हिल स्टेशनों पर, छुट्टियां बनेंगी खास और यादगार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version