आठ साल पहले हुई थी शादी
मृतक की पहचान पश्चिमी औराही पंचायत के हनीफ टोला हिंगना निवासी 30 वर्षीय तजमुल के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, उसकी शादी करीब आठ साल पहले पोठिया निवासी मंजूर की बेटी अजमेरून खातून से हुई थी. दोनों के दो बच्चे भी हैं. लेकिन पिछले छह महीनों से पति-पत्नी के बीच रिश्ते तनावपूर्ण थे. बताया जा रहा है कि घरेलू कलह के चलते अजमेरून अपने दोनों बच्चों के साथ मायके चली गई थी और तभी से वहीं रह रही थी.
बुरी तरह पीटा गया फिर जबरन पिलाया गया जहर
मृतक के छोटे भाई मोहम्मद महबूल ने पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाया कि बुधवार को उसका भाई तजमुल अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने के लिए ससुराल गया था. लेकिन वहां उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. पहले उसे बुरी तरह पीटा गया और फिर जबरन जहर मिला दूध पिलाया गया. इससे उसकी हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष
घटना की सूचना मिलते ही सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. प्रारंभिक जांच के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीड़ित परिवार की ओर से दी गई शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. इसमें पत्नी अजमेरून खातून समेत एक दर्जन से अधिक लोगों को नामजद किया गया है.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और नामजद आरोपियों की तलाश जारी है. यह मामला एक बार फिर पारिवारिक कलह के खतरनाक अंजाम की मिसाल बन गया है, जिसने एक पूरे परिवार को बर्बादी के कगार पर ला खड़ा किया है.
Also Read: अब बिहार में भी मिलेगा शिमला-मनाली और दार्जिलिंग जैसा सुकून! घूम आइए इन हिल स्टेशनों पर, छुट्टियां बनेंगी खास और यादगार