Bihar Crime: पत्नी की हत्या कर फरार युवक ने ट्रेन से कट कर दी जान, रेलवे ट्रैक पर मिला कटा शव
Bihar Crime: पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन और मसौढ़ी कोर्ट हाल्ट के बीच रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है. मृतक की पहचान उसके पिता अर्जुन प्रसाद ने की. बताया जा रहा है कि युवक ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद कटकर जान दी है.
By Radheshyam Kushwaha | April 5, 2025 9:21 PM
Bihar Crime: पटना के धनरूआ थाना के नसीरनाचक गांव में शुक्रवार को शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पत्नी की हत्या करने वाला फरार आरोपी 34 वर्षीय मिथलेश कुमार ने शनिवार को मसौढ़ी कोर्ट हॉल्ट के पास ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी. मृतक के पिता अर्जुन प्रसाद ने तारेगना जीआरपी में इस संबंध में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रेलवे ट्रैक पर मिला शव
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर मिथलेश कुमार ने नशे की हालत में अपनी पत्नी रूबी कुमारी से झगड़ा किया और गुस्से में घर में रखे लोहे की पिरदाईं से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद वह फरार हो गया था. इधर शनिवार की सुबह पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन और मसौढ़ी कोर्ट हाल्ट के बीच 26/30 और 26/32 किलोमीटर के बीच उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला. मृतक की पहचान उसके पिता अर्जुन प्रसाद ने की.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
आशंका जतायी जा रही है कि पत्नी की हत्या के बाद वह पूरी तरह टूट चुका था और बाद में उसने आत्मघाती कदम उठा लिया होगा. इस बाबत जीआरपी थानाध्यक्ष राजू दुबे ने बताया कि मृतक के पिता ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कराया है. ट्रेन से खुद कटकर मौत के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि आगे पुलिस अनुसंधान में सारी चीजें स्पष्ट हो जायेगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.