Bihar Dengue: पटना में लगातार दूसरे दिन मिले डेंगू के 33 नए मरीज, इन इलाकों के बिगड़ रहे हालात…

पटना में डेंगू के मामले राेज बढ़ रहे हैं. फिर एकबार 33 नए मरीज जिले में मिले हैं. अबतक 400 से अधिक मरीज पटना में मिल चुके हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 7, 2024 7:57 AM
an image

Bihar Dengue: बिहार में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है. सबसे अधिक मरीज पटना में मिले हैं. पटना जिले में डेंगू फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है. शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन डेंगू के 33 नये पीड़ित मिले. एक दिन पहले गुरुवार को भी 33 मरीज मिले थे. इस सप्ताह चार दिनों में तीसरी बार 30 से ज्यादा मरीज मिले हैं. गुरुवार से पहले सोमवार को भी जिले में 33 मरीज मिले थे. अब कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या 401 हो गयी है. शुक्रवार को मिले 33 मरीजों में अजीमाबाद के 10, कंकड़बाग के नौ, बांकीपुर, पाटलिपुत्र व नूतन राजधानी के तीन-तीन, पुनपुन के दो, पटना सदर के एक-एक मरीजों के अलावा अन्य जगहों के मरीज शामिल हैं.

पटना में अबतक 400 से अधिक डेंगू मरीज

जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि बीते एक जुलाई से अब तक 401 मरीज पॉजिटिव मिल चुके हैं.एनएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में शुक्रवार को 44 सैंपलों की जांच में 17 डेंगू संक्रमित मिले. इनमें सबसे ज्यादा आठ मरीज कुम्हरार के हैं. अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मेडिसिन विभाग में आठ और शिशु रोग विभाग में दो डेंगू मरीज भर्ती हैं.

ALSO READ: Bihar Weather: पटना सहित इन 14 जिलों में आज बारिश के आसार, जानिए मानसून को लेकर क्या है जानकारी…

रेलवे अस्पताल में डेंगू की मरीज को एक्सपायरड दवा देने का आरोप

पटना जंक्शन स्थित करबिगहिया के केंद्रीय रेलवे सुपरस्पेशयलिटी अस्पताल में भर्ती एक महिला मरीज को एक्सपायरड दवा खिलाने का आरोप लगा है. यह आरोप दानापुर मंडल के कियूल में कार्यरत असिस्टेंट लोको पायलट ने लगाया है. रेलकर्मी ने बताया कि उनकी पत्नी पूनम देवी डेंगू से पीड़ित होने के बाद अस्पताल के महिला वार्ड में इलाज चल रहा था. इधर चिकित्सा निदेशक डॉ अशोक कुमार सिंह के निर्देश के बाद इन आरोपों की जांच शुरू हो गयी है. हालांकि मरीज के परिजनों की ओर से अस्पताल प्रशासन को अबतक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. मरीज की हालत स्थिर है.

डेंगू से मौत के मामले सामने आने लगे

गौरतलब है कि डेंगू का कहर बिहार में इस कदर बढ़ रहा है कि अब मरीजों के मौत के मामले भी सामने आने लगे हैं. पिछले दिनों पटना में इलाजरत एक मरीज की मौत हो गयी जो डेंगू संक्रमित थे. वहीं डेंगू पसरने लगा तो स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी है. अस्पतालों को अलर्ट किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version