सुशील मोदी का ट्वीट, तेजस्वी की ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ पर तंज कसते हुए कही ये बात
Sushil Modi, सुशील मोदी
By Samir Kumar | March 1, 2020 7:40 PM
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर राजद नेता तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि बिहार के लाखों परिश्रमी और प्रतिभाशाली युवा दिल्ली, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, यूपी, बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे दर्जन भर राज्यों में जाकर जो नौकरियां पा सकते हैं, वे नौकरियां भी उनसे छीनने की साजिश की जा रही है. बिहार में वर्ग 3 के सिपाही जैसे पदों पर शत-प्रतिशत केवल बिहार के लोगों की नियुक्ति होती है. इन पदों पर नौकरी के लिए बाहर से कोई नहीं आता.
सुशील मोदी ने आगे कहा कि बिहार में 60 प्रतिशत से ज्यादा राजपत्रित पदों पर स्थानीय लोग ही नियुक्त होते हैं. इस वर्ग के मुट्ठी भर पद यदि देश के दूसरे राज्यों के चंद लोगों को मिलते हैं, तो बदले में बिहारियों को देश भर में मौके मिलते हैं. स्थानीयता के नाम पर राजनीति करने वाले लोग राज्य के बाहर बिहारी युवाओं की जड़ काटने में लगे हैं.
उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव खुद तो इतना पढ़े-लिखे नहीं कि कोई सम्मानजनक नौकरी पा सकें, लेकिन वे लाखों बिहारियों की नौकरी खतरे में डालने वाली मांग को अवश्य तूल दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी यात्रा निकालने वाले लोग अपने राज में बिहार के लोगों को रोजगार तो नहीं दे पाये, जो बिहारी दूसरे राज्यों में काम कर रहे हैं, उनको भी बेरोजगार बनाने वाली बात की जा रही है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.