बिहार DGP के जनता दरबार में नाम बदलकर पहुंचा मर्डर का आरोपी, इलाके के ही शख्स ने करवाया गिरफ्तार

पटना के सरदार पटेल भवन में डीजीपी का जनता दरबार शुक्रवार को लगा था. फरियादियों में एक हत्या का आरोपी भी था जो नाम बदलकर जनता दरबार में आया था. लेकिन उसके ही इलाके के एक शख्स ने उसे पहचान लिया जिससे वो पकड़ा गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 17, 2025 10:37 AM
feature

पटना स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन में शुक्रवार की शाम को बिहार के डीजीपी का जनता दरबार लगा था. फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान अचानक अफरातफरी की स्थिति तब बन गयी जब पुलिस को जानकारी हुई कि एक हत्या मामले का आरोपी नाम बदलकर जनता दरबार में पहुंचा हुआ है. एक साल से मर्डर केस में वो फरार चल रहा था. पुलिस ने उसे फौरन दबोच लिया.

नाम बदलकर जनता दरबार आया था हत्या का आरोपी

सोनपुर थाना की एक हत्या के मामले में जगन राय एक साल से फरार चल रहा था. शुक्रवार को वह पटना स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंच गया. नाम बदलकर वह डीजीपी के जनता दरबार में जा बैठा. लेकिन सोनपुर के ही एक और फरियादी ने उसे वहां पहचान लिया. उसने वहां मौजूद आइजी को इसके बारे में बताया. जगन राय को जब इसकी भनक लगी तो वह आनन-फानन में जनता दरबार से भागने की कोशिश करने लगा.

ALSO READ: बिहार में डॉक्टर की पत्नी को लेकर भागा 60 साल का वकील, पकड़ाने पर कहा- बचपन का है प्यार

भागने की कोशिश की, पुलिस ने दबोच लिया

हत्यारोपित जगन राय भाग पाता इससे पहले पुलिस ने उसे जनता दरबार में ही पकड़ लिया. इसकी सूचना सोनपुर पुलिस को दी गयी. करीब दो घंट के बाद सोनपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और जगन राय को गिरफ्तार करके साथ लेकर गयी. पुलिस मुख्यालय में भी इस घटना की चर्चा चलती रही.

जनता दरबार में आयी शिकायत, कई थानेदारों पर गिरी गाज

इस जनता दरबार में डीजीपी और आइजी ने पटना समेत बिहार के कई थानेदारों और पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश भी ग्रामीण एसपी को दिए. जनता दरबार में आए फरियादियों के आवेदन के आधार पर ये सख्त फरमान लापरवाह पुलिस अफसरों के खिलाफ दिए गए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version