Bihar Diwas 2025: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का मगही गीत बिहार दिवस पर मचाया धमाल

Bihar Diwas 2025 भोजपुरी की तरह ही मगही भी बिहार की भाषा है. बिहार के मगध क्षेत्र में इस भाषा को सबसे ज्यादा बोला जाता है. इन दिनों बिहार में देशी अंदाज का प्रचलन ज्यादा बढ़ गया है.

By RajeshKumar Ojha | March 22, 2025 5:01 PM
an image

Bihar Diwas 2025 भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इन दिनों एक पुराने गाने को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, बिहार दिवस को लेकर पटना समते पूरे बिहार में धूम है. इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बोले जाने वाले भाषाओं में गाने भी बज रहे हैं. इसी कड़ी भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का मगही गाना की धूम मची है.अक्षरा सिंह ने यह गाना कई वर्ष पूर्व गया था.

‘हसले घरवा बसो है बेटा’

‘हसले घरवा बसो है बेटा’ गाना बिहार दिवस पर धूम पचा दिया है. मगही भाषी लोग इसको अपने समाज में भी शेयर कर रहे हैं. गाना में अक्षरा की खूबसूरत आवाज के साथ मेल वॉइस में शिव कुमार बिक्कू ने उनका साथ दिया है. यह गाना एक मगही लोक गीत पर आधारित है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. ‘हसले घरवा बसो है बेटा’ को लेकर अक्षरा सिंह ने गाना के रिलिज होने के समय कहा था कि यह गाना बेहद खूबसूरत और प्रासंगिक गाना है. मुझे यह गाना करके बहुत मजा आया, उम्मीद है मेरे फैंस और चाहने वालों को भी यह पसंद आएगा.

भोजपुरी की तरह ही मगही भी बिहार की भाषा है. बिहार के मगध क्षेत्र में इस भाषा को सबसे ज्यादा बोला जाता है. इन दिनों बिहार में देशी अंदाज का प्रचलन ज्यादा बढ़ गया है. इसी कारण बिहार दिवस पर मगध के लोगों को अपना देशी अंदाज पसंद आ रहा है. अक्षरा सिंह के मगही गीत ‘हसले घरवा बसो है बेटा’ के संगीतकार प्रियांशु सिंह है और लिरिक्स मोजिब रहमान का है. प्रोड्यूसर कुणाल कुमार और डिजिटल हेड कुमार सागर हैं.

ये भी पढ़ें.. Indian Railways: रेलवे में कौन सा सबसे बड़ा पद होता है? क्‍या आपको पता है

ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: कांग्रेस ने राजेश कुमार को क्यों सौंपी बिहार की कमान?

ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बदले गए, राजेश कुमार को मिली बड़ी जिम्मेवारी

ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: पटना की सड़कों पर कन्हैया कुमार के लगे पोस्टर, कांग्रेस में बढ़ी हलचल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version