Bihar Diwas 2025: पटना के गांधी मैदान में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, गुब्बारा उड़ाकर बिहार दिवस समारोह का किया उद्घाटन

Bihar Diwas 2025: पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार गुब्बारा उड़ाकर बिहार दिवस समारोह का उद्घाटन किया.

By Radheshyam Kushwaha | March 22, 2025 6:59 PM
an image

Bihar Diwas 2025: आज पटना के गांधी मैदान में बिहार दिवस मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुब्बारा उड़ाकर किया. बिहार दिवस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के साथ अन्य मंत्रीगण भी मौजूद रहे. वहीं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पुस्तक भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग गांधी मैदान पहुंचे हुए है. गांधी मैदान में विभिन्न विभागों की तरफ से स्टॉल लगाए गए हैं, जहां सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. वहीं 22 से 24 मार्च तक विभिन्न स्टॉल पर छात्र-छात्राओं की तरफ से बनाए गए मॉडल, चित्रकला प्रतियोगिता में पुरस्कृत चित्रों की प्रदर्शनी और शिक्षकों के निर्मित शिक्षण लर्निंग सामग्री मिल रही है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग 15 मुफ्त हेल्थ स्टॉल लगाया हुआ है.

इन विभागों ने लगाया विशेष स्टॉल

बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए महाबोधि मंदिर, नालंदा विश्वविद्यालय, विश्व शांति स्तूप, तख्त श्रीहरिमंदिर पटना साहिब जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों की थ्री-डी प्रतिकृतियां बनाई गयी. इसका वर्चुअल माध्यम से लोग आनंद ले रहे है. इस आयोजन में हथकरघा, हस्तशिल्प, चमड़ा, जूट और लाह उद्योगों से जुड़े उत्पादों की प्रदर्शनी लगी है. इसके साथ ही कला, संस्कृति एवं युवा विभाग गांधी मैदान में एक विशेष स्टॉल लगाया गया है, जहां विभाग की उपलब्धियों, कार्यप्रणाली और भविष्य की योजनाओं का प्रदर्शन किया जा रहा है.

लोगों को दी जा रही योजनाओं की जानकारी

बिहार दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पटना के गांधी मैदान में विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. गांधी मैदान में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग विशेष स्टॉल लगाया हुआ है, जहां विभाग की उपलब्धियों, कार्यप्रणाली और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है. समारोह में आने वालों के लिए सेल्फी पॉइंट की भी व्यवस्था की गई है.

Also Read: Exclusive: मार्च में ही सूखने लगा गयाजी डैम, कर्मकांड के लिए कुंड खोदकर निकालना पड़ रहा पानी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version