बिहार दिवस 2025 पर पटना के गांधी मैदान में कई तरह के कार्यक्रम होने जा रहे हैं. इस बार बिहार दिवस का थीम ‘उन्नत बिहार-विकसित बिहार’ है. 22 से 26 मार्च तक यह पांच दिवसीय महोत्सव चलेगा. जिसका उद्घाटन 22 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इसबार गांधी मैदान के मुख्य समारोह में स्वास्थ्य विभाग ‘स्वस्थ बिहार के सपने’ को साकार करने पर जागरुकता पर विशेष जोर देगा.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्टॉल लगेंगे
22 और 23 मार्च को स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्टॉल लगाए जाएंगे. दोनों दिन सिविल सर्जन की देखरेख में 15 स्टॉल लगेंगे. इसमें आने वाले लोगों का हेल्थ चेकअप होगा. यह पूरी तरह से नि:शुल्क होगा. इसके लिए प्रवेश द्वार के बगल समेत परिसर में जहां 15 स्टॉल होंगे वहां मुफ्त शुगर टेस्ट के अलावा बचाव की जानकारी भी देने के लिए काउंसर तक उपलब्ध रहेंगे.
ALSO READ: बिहार दिवस 2025: पटना के गांधी मैदान में 3 दिनों तक कार्यक्रमों का लें आनंद, गाड़ियों की पार्किंग यहां होगी…
बच्चियों को वैक्सीन भी लगेगा
हेल्थ विभाग के स्टॉल में 14 साल की बच्चियों को लगने वाली एचपीवी की वैक्सीन भी लगायी जाएगी. बच्चों को 12 खतरनाक रोगों से सुरक्षित करने के लिए नियमित टीकाकरण के लिए अलग काउंटर होगा. इसके लिए 11 सीनियर डॉक्टरों की टीम बनायी जाएगी. वहीं शिक्षा विभाग की ओर से भी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है.
पार्किंग की क्या है व्यवस्था?
गांधी मैदान में वाहनों की पार्किंग के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. 22 मार्च को शुरू हो रहे इस कार्यक्रम के लिए गेट नंबर 6 और 10 के बीच सामान्य गाड़ियों की पार्किंग होगी. वहीं गेट नंबर चार से वीआईपी की गाड़ियों की पार्किंग होगी. ट्रैफिक कंट्रोल के लिए पुलिसबलों के विशेष इंतजाम किए गए हैं.