Bihar Diwas 2025: परिवहन विभाग का ट्रैफिक पार्क और पपेट शो बना आकर्षण का केंद्र

Bihar Diwas 2025 बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों को रोचक और प्रभावी तरीके से सिखाने के लिए ट्रैफिक पार्क का निर्माण किया गया है. यहाँ बच्चे ट्रैफिक सिग्नल, ज़ेब्रा क्रॉसिंग, और सड़क सुरक्षा नियमों को व्यवहारिक रूप से सीख रहे हैं.

By RajeshKumar Ojha | March 22, 2025 6:33 PM
an image

Bihar Diwas 2025 बिहार दिवस 2025 को लेकर पटना के गांधी मैदान में परिवहन विभाग द्वारा उन्नत बिहार विकसित बिहार के थीम पर प्रदर्शनी लगाई गई है. परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी ने इसका उद्धाटन किया. उन्होंने सभी स्टॉल का निरीक्षण करने के बाद इसकी प्रशंसा की.

सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें

परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमार ने पवेलियन निरीक्षण के दौरान सड़क सुरक्षा का संकल्प लिया एवं अन्य लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार दिवस पर परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं विभाग की जनहितकारी योजनाओं , इलेक्ट्रिक एवं सीएनजी कार, ऑटो, बाइक की प्रदर्शनी लगाई गई है. उन्होंने सभी लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की.

अपार्टमेंट में लगवाए चार्जिंग स्टेशन राज सरकार देगी अनुदान

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि अपार्टमेंट परिसर या अन्य निजी क्षेत्रों में चार्जिंग स्टेशन लगाना चाहते हैं तो परिवहन विभाग के स्टॉल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं . चार्जिंग स्टेशन लगाने पर राज्य सरकार द्वारा अनुदान दिया जा रहा है.

हस्ताक्षर अभियान

परिवहन सचिव संजय कुमार ने बताया कि बिहार दिवस के मौके पर परिवहन विभाग के पवेलियन में हस्ताक्षर अभियान द्वारा सड़क सुरक्षा का संकल्प दिलाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि आइये इस बिहार दिवस के अवसर पर अपने लिए तथा अपनो के लिए एक संकल्प लें.

इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्शनी

पवेलियन में इलेक्ट्रिक वाहनों की नवीनतम टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित किया गया है. इसमें इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर, टू-व्हीलर और सीएनजी वाहनों की प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं लागू

  • इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन: सरकार द्वारा चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है.
  • सब्सिडी योजना: ई-वाहन खरीदने पर राज्य सरकार की ओर से विशेष छूट दी जा रही है.
  • ईको-फ्रेंडली परिवहन को बढ़ावा: सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों को सार्वजनिक परिवहन में शामिल किया जा रहा है.

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

पवेलियन में सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं.

  • सड़क सुरक्षा सिम्युलेटर: आगंतुकों को वर्चुअल ड्राइविंग सिम्युलेटर के माध्यम से सुरक्षित वाहन चालन का अनुभव कराया गया.
  • ऑगमेंटेड और वर्चुअल रियलिटी: एआर और वीआर तकनीक के जरिए सड़क दुर्घटनाओं के कारणों और बचाव के तरीकों को समझाने की व्यवस्था की गई.

प्रतियोगिताएं और पुरस्कार वितरण

  • सड़क सुरक्षा पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता: स्कूली बच्चों ने रचनात्मक चित्रकारी और प्रभावशाली स्लोगन के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।
  • सुपरहिट हीरो प्रतियोगिता: सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने वाले नागरिकों को सम्मानित किया गया।

निःशुल्क सेवाएं और ऑन-द-स्पॉट सुविधाएं

  • निःशुल्क नेत्र जांच: वाहन चालकों के लिए पवेलियन में निशुल्क नेत्र जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई.
  • स्टूडेंट पास सुविधा: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा स्टूडेंट पास बनवाने के लिए ऑन-द-स्पॉट सुविधा दी गई, जिससे छात्र रियायती दरों पर यात्रा कर सकेंगे.
  • *QR कोड स्कैन कर ऑन स्पॉट निःशुल्क डीएल और आरसी में मोबाइल नम्बर अपडेट करें.

पवेलियन में QR कोड स्कैन कर ऑन स्पॉट डीएल और आरसी में अपना मोबाइल नम्बर अपडेट करें।

बच्चों के लिए ट्रैफिक पार्क और पपेट शो

बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों को रोचक और प्रभावी तरीके से सिखाने के लिए ट्रैफिक पार्क का निर्माण किया गया है. यहाँ बच्चे ट्रैफिक सिग्नल, ज़ेब्रा क्रॉसिंग, और सड़क सुरक्षा नियमों को व्यवहारिक रूप से सीख रहे हैं.
इसके अतिरिक्त, पपेट शो के माध्यम से बच्चों और बड़ों को सड़क सुरक्षा की महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं.

ये भी पढ़ें.. Bihar Diwas 2025: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का मगही गीत बिहार दिवस पर मचाया धमाल

ये भी पढ़ें.. Indian Railways: रेलवे में कौन सा सबसे बड़ा पद होता है? क्‍या आपको पता है

ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: कांग्रेस ने राजेश कुमार को क्यों सौंपी बिहार की कमान?

ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बदले गए, राजेश कुमार को मिली बड़ी जिम्मेवारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version