Bihar Diwas: बेगूसराय में तृप्ति शाक्या के शो के दौरान हंगामा, जमकर चली कुर्सियां

Bihar Diwas: जयमंगलागढ़ महोत्सव के दौरान देश के प्रसिद्ध गायक अपना प्रस्तुति दे रहे थे. तभी गांधी स्टेडियम में बैठने को लेकर दर्शन दीर्घा में हंगामा शुरू हो गया. देखते ही देखते कुर्सियां भी चलने लगी.

By Ashish Jha | March 25, 2025 1:45 PM
an image

Bihar Diwas: बेगूसराय. बिहार दिवस के अवसर पर बेगूसराय में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जयमंगलागढ़ महोत्सव का आयोजन गांधी स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा किया गया, लेकिन उस महोत्सव में जमकर मारपीट और हंगामा हुआ. इस मारपीट में कई दर्शक गंभीर रूप से घायल हो गए. जयमंगलागढ़ महोत्सव के दौरान देश के प्रसिद्ध गायक अपना प्रस्तुति दे रहे थे. तभी गांधी स्टेडियम में बैठने को लेकर दर्शन दीर्घा में हंगामा शुरू हो गया. देखते ही देखते कुर्सियां भी चलने लगी.

दर्शकों ने एक दूसरे पर फेंकी कुर्सी

जानकारी के अनुसार इंडियन आइडल हेमंत ब्रिजवासी की कार्यक्रम के दौरान कुर्सी पर बैठने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. और फिर देखते ही देखते गांधी स्टेडियम संग्राम रैंक क्षेत्र में बदल गया. दोनों ही ओर से लोगों के द्वारा कुर्सियां फेंकी जाने लगी, जिसमें दर्जनों कुर्सियां टूट गई और कुछ लोगों को चोटे भी आई. हालांकि प्रशासन के द्वारा तुरंत स्थिति पर काबू पा लिया गया. जिससे कि जान माल की क्षति नहीं हुई.

पुलिस ने मामले को शांत कराया

बिहार दिवस और जय मंगलागढ़ महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से गांधी स्टेडियम में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. इसमें बीते शाम मशहूर भोजपुरी एवं मैथिली गायिका तृप्ति शाक्या और अपूर्व प्रियदर्शी एवं इंडियन आइडल हेमंत ब्रिजवासी का कार्यक्रम था और उसी के दौरान यह हंगामा हुआ है. बेगूसराय के सदर एसडीओ राजीव कुमार ने बताया है कि बीती रात कार्यक्रम के दौरान पीछे दर्शन दरगाह में कुर्सी पर बैठने को लेकर मारपीट का वीडियो देखने को मिला. हालांकि जैसे ही पुलिस प्रशासन को सूचना मिली. वैसे ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर मामला को शांत कराया.

Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version