Bihar Drowning: पटना में स्नान के दौरान 4 लड़की गंगा में बही, खोज में जुटी SDRF की टीम
Bihar Drowning: गंगा स्नान के दौरान चार लड़कियां गंगा नदी में डूबने लगी, जिसके बाद आस - पास के लोगों के लोगों की मदद से तीन बच्चियों को बचा लिया गया है. हालांकि, एक बच्ची की खोज अभी भी जारी है. इसका फिलहाल कोई सुराज नहीं लगा है.
By Ashish Jha | July 22, 2024 1:14 PM
Bihar Drowning: पटना. राजधानी पटना से सटे इलाके फतुहा से निकल कर सामने आ रहा है. जहां गंगा स्नान के दौरान चार लड़कियां गंगा नदी में डूबने लगी, जिसके बाद आस – पास के लोगों के लोगों की मदद से तीन बच्चियों को बचा लिया गया है. हालांकि, एक बच्ची की खोज अभी भी जारी है. इसका फिलहाल कोई सुराज नहीं लगा है. इस घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच बच्ची की खोज में लगी हुई है.
सोमवारी पर करने आयी थी गंगा स्नान
ये बच्ची सावन सोमवारी होने के नाते गंगा स्नान कर बाबा महादेव की पूजा करने आई थी. तभी पांव फिसलने की वजह से गहरे पानी में चली गई. इनमें किसी को भी तैरने नहीं आता था. लिहाजा ये डूबने लगी, तभी पास में मौजूद कुछ लोगों ने इनको डूबता देखा, तो फिर नदी में छलांग लगाकर सके बाल और कपड़े के सहारे बचाया. ये सभी फतुहा प्रखंड के बांकीपुर गोरख मोहल्ले के रहने वाले हैं.
तीन को बचाया गया
डूबने से बचाए गए तीनों किशोरी सीमा, गुड़िया और दुर्गा बहन किशू कुमारी के डूबने से काफी हताश है. सोमवार को कटैया घाट पहुंचे. फतुहा थाना क्षेत्र के बांकीपुर गोरख निवासी संजीत साहू की 16 वर्षीय पुत्री किशु कुमारी की खोज जारी है. बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु कटैया गंगा घाट पहुंचे थे. चारों किशोरी एक साथ हाथ पकड़ कर स्नान कर रहे थे. इसी दौरान तेज धारा के कारण अचानक चारों पानी में बहने लगी.
घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने किसी को बाल तो किसी के कपड़े पकड़कर तो बचा लिया, लेकिन एक किशोरी को नहीं निकाल सके. इससे एक किशोरी गंगा में डूब गई. उसका अभी तक कुछ पता नही चल सका है. परिजनों ने बताया कि किसी को तैरना नहीं आता था. इस कारण चारों किशोरी पानी में डूबने लगे थे. घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज दल-बल के साथ पहुंचकर सहयोग में जुटे. मौके पर एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया है. सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने डूबी किशोरी को खोजने में जुट चुकी है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.