Bihar Education: बिहार के सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों के लिए आज सोमवार को एक निर्देश जारी किया गया है. यह निर्देश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने एक पत्र के माध्यम से जारी किया है. इसमें सभी डीइओ को यह आदेश दिया गया है कि सभी सरकारी विद्यालयों में पाठ्यक्रम पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन किया जाए और प्रत्येक छात्रों को समय से किताब उपलब्ध कराया जाए.
2 मई तक करना है पुस्तक वितरण
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ द्वारा दिये गये निर्देश में यह कहा गया है कि राज्य भर के सभी सरकारी स्कूलों में पाठ्यक्रम पुस्तकों का वितरण समारोह का आयोजन 2 मई तक पूरा कर लेना है. इस दौरान शिक्षा पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक छात्रों को पुस्तक मिल जाये.
कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों के लिए होगा पुस्तकों वितरण समारोह
शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र में यह कहा गया है कि राज्य भर के सभी सरकारी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र की कक्षाएं एक अप्रैल से शुरू हो गई हैं. ऐसे में सभी जिलों में कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के पाठ्यक्रम की सभी जरुरी किताबें पहुंचा दी गई हैं. अब शिक्षा पदाधिकारी मई तक सरकारी स्कूलों में पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन कर छात्रों को जल्द किताब दें, ताकि छात्रों को शिक्षा सत्र की शुरुआत में ही सभी आवश्यक पाठ्यसामग्री उपलब्ध हो सके.
पुस्तक वितरण कार्यक्रम में पारदर्शिता का रखना है ध्यान
अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को यह साफतौर पर निर्देश दिया है कि सरकारी स्कूलों में आयोजित होने वाले इस पुस्तक वितरण कार्यक्रम में पारदर्शिता का खास ध्यान रखा जाए. इसके लिए इस समारोह में छात्रों के बीच पुस्तकों का वितरण उनके माता-पिता की मौजूदगी में किया जाए.
इसके अलावा वितरण कार्यक्रम का अलग से डॉक्यूमेंटेशन भी किया जाएगा और जिला स्तर पर इस कार्यक्रम की तस्वीरों को संकलित किया जाये. इसके साथ ही हर दिन के पुस्तक वितरण की रिपोर्ट जिला स्तर पर संकलित कर टेक्स्टबुक को कार्यालय में शाम 5 बजे तक जमा किया जाए.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
पाठ्यपुस्तकों की गुणवता पर दिया जाए ध्यान
शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि पुस्तकों के वितरण के दौरान पाठ्यपुस्तकों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये. अगर कोई भी पुस्तक मानक के अनुरुप ना हो और उसमें किसी प्रकार की खराबी हो, तो शिक्षा पदाधिकारी इसकी शिकायत तुरंत जिला मुख्यालय और बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड,पटना को करें. शिकायत की सूचना के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. (हर्षित कुमार)
इसे भी पढ़ें: पटना में डबल डेकर और सब-वे का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम नीतीश, जानें क्या दिया निर्देश
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान