Bihar Education: शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, अब स्कूलों में चेतना सत्र के दौरान करना होगा लाउडस्पीकर का उपयोग

Bihar Education Department: बिहार में शिक्षा विभाग ने चेतना सत्र के दौरान लाउडस्पीकर के उपयोग को अनिवार्य कर दिया है. इसे लेकर निर्देश जारी किया गया है.

By Paritosh Shahi | December 27, 2024 10:09 PM
feature

Bihar Education Department: सरकारी स्कूलों में चेतना सत्र के दौरान लाउडस्पीकर के उपयोग को अनिवार्य कर दिया है. इस संदर्भ में शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जरूरी आदेश जारी कर दिये हैं. प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने कहा है कि अभिभावक गण लाउडस्पीकर के जरिये स्कूलों के चेतना सत्र की गतिविधियां सुनेंगे तो स्कूल न आने वाले बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करेंगे. इससे बच्चे स्कूल समय पर पहुंचेंगे.

पढ़ाई का बनेगा माहौल

लाउडस्पीकर उपयोग करने से आसपास के गांव वाले विद्यालयों में होने वाली गतिविधियों को बच्चे जान सकेंगे. इससे वहां पढ़ाई का माहौल बनेगा. इन सब वजहों से प्राथमिक निदेशक पंकज कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि चेतना सत्र में लाउड स्पीकर का उपयोग हर हाल में सुनिश्चित करें. यदि किसी विद्यालय में लाउड स्पीकर नहीं है तो उसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराएं. अगर कहीं लाउडस्पीकर खराब है तो उसे दुरुस्त कराएं. दरअसल निरीक्षण के क्रम में विभाग को पता चला है कि चेतना सत्र के दौरान अधिकतर स्कूलों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

चेतना सत्र में बच्चों को देने होंगे ये जानकारी

नए आदेश में बताया गया है कि बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को प्रतिदिन देश-विदेश में चल रही समसामयिक घटनाओं से अवगत कराया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्राइमरी, मध्य एवं माध्यमिक स्कूलों के हेडमास्टर को पत्र लिख कर प्रतिदिन चेतना सत्र या कक्षा में देश-दुनिया की घटनाओं से अवगत कराने का निर्देश दिया है. इसके लिए जिला शिक्षा कार्यालय में स्टडी मोनिटरिंग सेल का गठन किया गया है.

इसे भी पढ़ें: चेतना सत्र के बाद समसामयिक घटनाओं की जानकारी नहीं देने पर प्रधानाध्यापकों पर होगी कार्रवाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version