Bihar Education: बिहार के शिक्षा विभाग ने 2206 शिक्षा सेवकों की नियुक्ति प्रक्रिया को तेज कर दिया है. राज्य के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर इस चयन प्रक्रिया को पूरा करें.
महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना के तहत चयन
यह चयन प्रक्रिया राज्य की महादलित, दलित और अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा अक्षर आंचल योजना के तहत की जा रही है. इस योजना के तहत राज्य के विभिन्न जिलों में शिक्षा सेवकों की नियुक्ति की जा रही है, ताकि शिक्षा का स्तर बेहतर हो और हर छात्र को समान अवसर मिल सके.
विभाग ने जारी किया वर्क कैलेंडर
शिक्षा विभाग ने पहले ही जिलों को वर्क कैलेंडर जारी किया था, लेकिन कुछ जिलों में सर्वेक्षण कार्य में देरी होने के कारण चयन प्रक्रिया में रुकावट आई. अब विभाग ने सभी जिलों को प्राथमिकता देते हुए निर्धारित समय सीमा के भीतर चयन प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
चयन प्रक्रिया की समयसीमा
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि जहां सर्वेक्षण पूरा हो चुका है, वहां चयन की प्रक्रिया 15 जून 2025 तक पूरी कर ली जाएगी, जबकि जिन जिलों में सर्वेक्षण अधूरा है, वहां यह प्रक्रिया 30 जून 2025 तक पूरी करनी होगी.
ये भी पढ़े: मक्के के खेत में चलता था खतरनाक कारोबार, ग्राहक बन बिहार पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
शिक्षा व्यवस्था में सुधार की दिशा
इस कदम से न केवल बिहार में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा, बल्कि राज्य के दूर-दराज इलाकों में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा. चयन प्रक्रिया के पारदर्शी तरीके से पूरे होने से बिहार के बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान