Bihar Election: बिहार के दो बड़े नेता चिराग-तेजस्वी का आमना-सामना, आंख दिखाने के बदले मिले गले, सियासत ने ली करवट ?  

Bihar Election: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एक तस्वीर सामने आ गई है, जिसने सियासी पारा चढ़ा दिया है. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का आमना-सामना हुआ. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया. हाथ मिलाया और हालचाल भी पूछा. जिससे सियासी हलचल तेज हो गई है.

By Preeti Dayal | May 21, 2025 12:27 PM
an image

Bihar Election: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गलियारे में कई तरह की हलचल देखने के लिए मिल रही है. इस बीच एक तस्वीर सामने आ गई है, जिससे बिहार का सियासी पारा ही चढ़ गया है. दरअसल, बिहार दो बड़े युवा चेहरों की मुलाकात हुई, जिससे सियासत में खलबली मच गई है. लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आमना-सामना हुआ. इस दौरान जो कुछ भी गतिविधियां हुई, वह चर्चे में छा गई है.

गले लगाया, गर्मजोशी से मिलाया हाथ

चर्चा तेज हो गई है कि, बिहार के वो दो बड़े नेता जो एक-दूसरे पर ‘जुबानी बाण’ छोड़ते हैं. उन दोनों की जब मुलाकात हुई तो, उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाया और हाथ मिलाया. इतना ही नहीं, चिराग-तेजस्वी ने एक-दूसरे का हाल-चाल भी जाना. चिराग पासवान और तेजस्वी यादव की मुलाकात कुछ सेकंड की ही थी. लेकिन, उस मुलाकात ने बिहार की सियासत में खलबली मचा दी. हालांकि, दोनों की मुलाकात को लेकर साफ तौर पर बताया गया कि, चिराग-तेजस्वी नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड के पांडेय गंगौट गांव में शहीद मनीष कुमार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. 

सियासी गलियारे में कयासों का सिलसिला तेज

तेजस्वी यादव ने इस दौरान शहीद मनीष कुमार को श्रद्धांजलि दी. शहीद के परिवालों से बातचीत की. इसके बाद तेजस्वी वहां से लौटने लगे, लेकिन उसी दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंच गए. चिराग पासवान को देख तेजस्वी यादव रूक गए और दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया. इसके साथ ही गर्मजोशी से हाथ भी मिलाया और हालचाल जाना. यह वाकया सुर्खियों में छा गया है. बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर होने को लेकर कयासों का सिलसिला शुरू हो गया. हालांकि, इस दौरान चिराग पासवान और तेजस्वी यादव ने एक-दूसरे की मुलाकात पर कोई बयान नहीं दिया. लेकिन, दोनों ने शहीद के परिवार की मदद करने की बात कही. 

Also Read: Summer Special Train: गर्मी की छुट्टी में बना रहे बाहर घूमने की प्लानिंग, तो रेलवे का ये फैसला जानकर मन हो जाएगा गदगद 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version