Bihar Election: चुनाव से पहले BJP का मेगा प्लान तैयार, दलित वोट बैंक पर पैनी नजर, नोट कर लें ये तारीख…

Bihar Election: बिहार की तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनावी मोड में आ गई है. इसी के साथ रणनीतियां तैयार होनी भी शुरू हो गई है. दरअसल, बीजेपी की ओर से चुनाव से पहले मेगा प्लान तैयार कर लिया गया है. इसके साथ ही अब दलित वोट बैंक को साधने की पूरी कोशिश करेंगे.

By Preeti Dayal | June 2, 2025 3:55 PM
an image

Bihar Election: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. तमाम राजनीतिक पार्टियां अब चुनावी मोड में आ गई है और इसी के साथ रणनीतियां बननी भी शुरू हो गई है. इस बीच बात करें बीजेपी की तो, भाजपा ने चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है और बिहार के दलित वोट बैंक को साधने के लिए मेगा प्लान तैयार कर लिया गया है. बीजेपी को लेकर बड़ी खबर आ गई है कि, दलितों से समर्थन के लिए मास्टर प्लान आज बना लिया गया है, जिसके बाद 20 जून से इसे एक्टिवेट भी कर दिया जायेगा. दरअसल, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ी जानकारी दी है.

इन जिलों में होगा समारोह

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के मुताबिक, बीजेपी आगामी 20 जून से पूरे प्रदेश में संत शिरोमणि रविदास सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन करने वाली है. बता दें कि, बिहार के विभिन्न जिलों में समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसके लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. खबर की माने तो, 20 जून को बेगूसराय में , 22 जून को समस्तीपुर, 25 जून को मधुबनी, 29 जून को बगहा और भागलपुर, 30 जून को सहरसा, 6 जुलाई को मुजफ्फरपुर और सीवान, 7 जुलाई को दरभंगा, 13 जुलाई को गया, 16 जुलाई को बांका, 18 जुलाई को अरवल, 20 जुलाई को खगड़िया और सीतामढ़ी तथा 31 जुलाई को गोपालगंज में संत शिरोमणि रविदास सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा.

दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान

इसके अलावा राजधानी पटना में तो भव्य तरीके से समारोह आयोजित किया जाएगा. हालांकि, पटना को लेकर अभी तारीख तय नहीं की गई है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि, हम लोग रविदास समाज और दलित समाज को बताना चाहते है कि जो कांग्रेसी आज संविधान लेकर घूम रहा है, इनसे पूछिये कि दलित की तरक्की क्यों नहीं हुई ? कांग्रेसियों से 65 साल का जवाब मांगिए. दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि, जो काम कांग्रेस 65 साल में नहीं कर पाई, वो काम मोदी जी ने 10 साल में कर के दिखा दिए. इस पर चर्चा होनी चाहिए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, कांग्रेस ने दलित समाज को आज तक प्रताड़ित किया है. उन्होंने आज राहुल गांधी को दोहरा चरित्र दिखाने की बात कही.

दलित वोट बैंक पर पैनी नजर

बता दें कि, बिहार में रविदास समाज की आबादी करीब 5 प्रतिशत के आस-पास है. तो वहीं पूरे दलित की आबादी 19 प्रतिशत है. एनडीए की ओर से तैयारी इस वोट बैंक के लिए तो की ही जा रही है लेकिन, दूसरी तरफ महागठबंधन की ओर से भी तैयारी जोरों पर है. कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी अब तक कई बार बिहार का दौरा कर चुके हैं. अगली वे सीएम नीतीश के गृह जिले में पहुंचेंगे, जहां दलितों को ही साधने की बात कही जा रही है. ऐसे में देखना होगा कि, कौन-कितना बेहतर तरीके से दलित वोट बैंक को साध पाते हैं.

Also Read: CM Nitish Kumar: कड़ाके की धूप में निकले मुख्यमंत्री, मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ और पुनपुन सस्पेंशन ब्रिज को लेकर दिया आदेश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version