इन जिलों में होगा समारोह
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के मुताबिक, बीजेपी आगामी 20 जून से पूरे प्रदेश में संत शिरोमणि रविदास सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन करने वाली है. बता दें कि, बिहार के विभिन्न जिलों में समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसके लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. खबर की माने तो, 20 जून को बेगूसराय में , 22 जून को समस्तीपुर, 25 जून को मधुबनी, 29 जून को बगहा और भागलपुर, 30 जून को सहरसा, 6 जुलाई को मुजफ्फरपुर और सीवान, 7 जुलाई को दरभंगा, 13 जुलाई को गया, 16 जुलाई को बांका, 18 जुलाई को अरवल, 20 जुलाई को खगड़िया और सीतामढ़ी तथा 31 जुलाई को गोपालगंज में संत शिरोमणि रविदास सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा.
दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान
इसके अलावा राजधानी पटना में तो भव्य तरीके से समारोह आयोजित किया जाएगा. हालांकि, पटना को लेकर अभी तारीख तय नहीं की गई है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि, हम लोग रविदास समाज और दलित समाज को बताना चाहते है कि जो कांग्रेसी आज संविधान लेकर घूम रहा है, इनसे पूछिये कि दलित की तरक्की क्यों नहीं हुई ? कांग्रेसियों से 65 साल का जवाब मांगिए. दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि, जो काम कांग्रेस 65 साल में नहीं कर पाई, वो काम मोदी जी ने 10 साल में कर के दिखा दिए. इस पर चर्चा होनी चाहिए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, कांग्रेस ने दलित समाज को आज तक प्रताड़ित किया है. उन्होंने आज राहुल गांधी को दोहरा चरित्र दिखाने की बात कही.
दलित वोट बैंक पर पैनी नजर
बता दें कि, बिहार में रविदास समाज की आबादी करीब 5 प्रतिशत के आस-पास है. तो वहीं पूरे दलित की आबादी 19 प्रतिशत है. एनडीए की ओर से तैयारी इस वोट बैंक के लिए तो की ही जा रही है लेकिन, दूसरी तरफ महागठबंधन की ओर से भी तैयारी जोरों पर है. कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी अब तक कई बार बिहार का दौरा कर चुके हैं. अगली वे सीएम नीतीश के गृह जिले में पहुंचेंगे, जहां दलितों को ही साधने की बात कही जा रही है. ऐसे में देखना होगा कि, कौन-कितना बेहतर तरीके से दलित वोट बैंक को साध पाते हैं.
Also Read: CM Nitish Kumar: कड़ाके की धूप में निकले मुख्यमंत्री, मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ और पुनपुन सस्पेंशन ब्रिज को लेकर दिया आदेश