Bihar Election: कांग्रेस पार्टी ने इस बार बिहार विधानसभा चुनाव से पहले टिकट देने का एक अनोखा तरीका अपनाया है. पार्टी में टिकट आवेदन करने के लिए एक QR कोड जारी किया है. इस QR कोड को स्कैन करते ही एक लिंक आएगा. इस लिंक पर क्लिक करते ही एक फॉर्म खुलेगा. इस फॉर्म में दिए गए सभी जानकारी को भरने के बाद आवेदक चुनाव में टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं.
पहली बार बिहार में ही जारी हुआ QR कोड
बता दें कि बिहार पहला राज्य है जहां कांग्रेस की तरफ से ऐसी व्यवस्था की जा रही है. कांग्रेस पार्टी ने इससे पहले ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की थी. जानकारी मिली है कि यह प्लानिंग, बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की है. उन्होंने कहा कि इससे आम लोगों के साथ पार्टी का इंटरेक्शन बढ़ेगा.
कोई भी, कहीं से भी कर सकता अप्लाई
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि इस QR कोड के माध्यम से कोई भी व्यक्ति कहीं से भी आवेदन कर सकता है. इसमें दिए गए कुछ मुख्य पॉइंट को आवेदक भरेंगे. उसके बाद ही आगे उनकी एंट्री होगी. इससे यह भी पता चलेगा कि कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्र में कितने जन आक्रोश के मीटिंग किए हैं. जनता को उन मीटिंग्स से कैसे जोड़ा है और उससे क्या बातें निकलकर सामने आई है.
QR कोड स्कैन के बाद मांगी जाने वाली जानकारी निम्न है:
- आवेदक का नाम
- जिला
- विधानसभा
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- आवेदक का पता
- हर घर झंडा अभियान में संख्या
- हर घर झंडा अभियान की 5 फोटो
- जन आक्रोश मीटिंगों की संख्या
- जन आक्रोश मीटिंगों की 5 फोटो
- सामुदायिक मीटिंगों की संख्या
- सामुदायिक मीटिंगों की 5 फोटो
- फेसबुक फॉलोअर की संख्या
- फेसबुक पेज का लिंक
- इंस्टाग्राम फॉलोअर की संख्या
- इंस्टाग्राम का लिंक डालिए
- आवेदक का बायोडाटा
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आम लोगों को कांग्रेस तक पहुंचाने का जरिया
अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि इसेस हमें यह पता चलेगा कि हमारे किस क्षेत्र में कितने कैंडिडेट नए और पुराने हैं. सबसे अच्छा परफॉर्मेंस रहने वालों की स्क्रीनिंग की जाएगी. उसी के आधार पर टिकट देने का निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास वही लोग पहुंच पाते हैं, जिनकी हम तक पहुंच है. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो हमारी विचारधारा से जुड़े हुए हैं, लेकिन उनकी हम तक पहुंच नहीं है. यह QR कोड हम तक पहुंचाने का एक बेहतर जरिया है. इससे हमारा आम लोगों के साथ इंटरेक्शन बढ़ेगा.
इसे भी पढ़ें: Patna High Court: पटना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, तीन बार फेल होने पर भी परीक्षा में बैठ सकेंगे ये उम्मीदवार
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान