चुनाव को लेकर बताया मास्टर प्लान
बता दें कि, जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा भागलपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. साथ ही जेडीयू का चुनाव को लेकर मास्टर प्लान भी बताया. दरअसल, मनीष वर्मा ने आगामी चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि, जेडीयू प्रदेश में विकास और सामाजिक न्याय के एजेंडे पर काम कर रही है, जिसमें कार्यकर्ताओं की बेहद खास भूमिका है. जानकारी के मुताबिक, 3 से 5 मई तक मनीष वर्मा भागलपुर में एक्टिव रहेंगे. इस दौरान वे पार्टी के नेताओं से मिलेंगे और कार्यकर्ताओं से भी बातचीत करेंगे.
भागलपुर में मनीष वर्मा का खास दौरा
जानकारी के मुताबिक, भागलपुर में रहते हुए मनीष वर्मा खास कर युवाओं से मुलाकात और बातचीत करेंगे. इस दौरान वे पार्टी की नीतियों को लेकर सुझाव लेंगे. इससे युवा वर्ग को पार्टी से जोड़ने में मदद मिलेगी. बता दें कि, चुनाव से पहले मनीष वर्मा का यह दौरा खास माना जा रहा है. इस दौरे का मकसद कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाने और जमीनी स्तर पर पार्टी को सशक्त बनाना कहा जा रहा है. बता दें कि, मनीष वर्मा ने लोगों से अपील की है कि, जनता की भलाई के लिए कुछ करना चाहते हैं तो, उन्हें राजनीति में आना चाहिए. जो भी लोग बिहार की तरक्की चाहते हैं, वैसे लोगों का बिहार में स्वागत है.
Also Read: Bihar Politics: महागठबंधन की बैठक से पहले मुकेश सहनी के बयान ने लाया सियासी भूचाल ! सीएम फेस पर क्या बोल गए…