Bihar Election: बिहार में अब तक 33079 ई-वोटर, 28 जून को देंगे पहली बार फोन से वोट

Bihar Election: नगरपालिका उप चुनाव में मोबाइल से वोंटिंग के लिए 33079 वोटरों ने पंजीकरण कराया है. ये लोग देश में पहली बार फोन के माध्यम से 28 जून को वोट डालेंगे.

By Shashibhushan kuanar | June 24, 2025 12:35 PM
an image

Bihar Election: पटना. नगरपालिका उप चुनाव में मोबाइल से वोटिंग के लिए कुल 33079 मतदाताओं ने पंजीकरण कराया है. इसमें से 31238 के निबंधन के लिए किये गये आवेदन वैध पाये गये हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने उप चुनाव में पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 22 जून निर्धारित की थी. आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पंजीकरण करानेवालों में सबसे अधिक 16788 महिला मतदाताओं ने जबकि 16291 पुरुष मतदाताओं ने पंजीकरण कराया है.

इतने लोगों के निबंधन हुए वैध

नगर परिषद बोधगया में 7047 मतदाताओं ने तो नगर पंचायत खजरसराय में 1657, नगरपरिषद बक्सर में 11226, नगर परिषद बांका में 5213, नगर पंचायत, एकमा बाजार में 3933 और नगर पंचायत मैरवा में 2162 में निबंधन करानेवाले मतदाताओं के निबंधन वैध पाये गये हैं. इसके अलावा राज्य में छह नगरपालिकाओं में होनेवाले आम चुनाव में अभी तक कुल 17456 मतदाताओं ने मोबाइल से वोटिंग के लिए निबंधन कराया है.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version