बिहार चुनाव में टेक्नोलॉजी की एंट्री: इस ऐप के जरिए अब हर 2 घंटे में मिलेगा लाइव वोटिंग अपडेट, बस एक टैप में पूरा डेटा

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार मतदान प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा तकनीकी और पारदर्शी होगी. निर्वाचन आयोग ने वोटिंग प्रतिशत की रिपोर्टिंग को पूरी तरह डिजिटल बना दिया है. 'इसीआइनेट' मोबाइल ऐप के जरिये पूरे राज्य में मतदान केंद्रों से हर दो घंटे पर आंकड़े सीधे निर्वाचन आयोग के सिस्टम में भेजे जाएंगे.

By Abhinandan Pandey | June 4, 2025 9:11 AM
an image

Bihar Election 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव एक नई तकनीकी क्रांति के साथ इतिहास रचने जा रहा है. अब न तो सेक्टर ऑफिसर को मतदान केंद्रों से भागदौड़ करनी पड़ेगी, न ही देर रात तक रिपोर्ट भेजने का इंतजार रहेगा. निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रतिशत की रिपोर्टिंग प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल कर दिया है.

इस बार ‘इसीआइनेट’ नामक एक अत्याधुनिक मोबाइल ऐप के जरिये पूरे राज्य में मतदान केंद्रों से हर दो घंटे पर आंकड़े सीधे निर्वाचन आयोग के सिस्टम में भेजे जाएंगे. यानी एक तरफ वोट डाले गए, और दूसरी तरफ एक टैप में वोटिंग प्रतिशत लाइव हो जाएगा.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने जारी किया निर्देश

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इस नई व्यवस्था को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं. उनका कहना है कि लोकतंत्र की नींव जनता का भरोसा है, और भरोसा तभी मजबूत होता है जब सूचनाएं सही, पारदर्शी और समय पर मिलें.

अब तक मतदान प्रतिशत जुटाने के लिए फोन कॉल, एसएमएस और हाथ से भरे फॉर्म का सहारा लिया जाता था. इसमें देरी और त्रुटि की गुंजाइश रहती थी. लेकिन इसीआइनेट ऐप इस सारी जटिलता को खत्म कर देगा. ऐप का इंटरफेस सहज, सरल और तेज़ है. इसके जरिये सेक्टर ऑफिसर या नियुक्त कर्मचारी मतदान केंद्र से ही डेटा भेज सकेंगे, जिससे रिपोर्टिंग में पारदर्शिता और रियल टाइम मॉनिटरिंग संभव होगी.

इस नई प्रणाली की असली परीक्षा बिहार विधानसभा चुनाव में होगी, जहां हजारों मतदान केंद्रों पर एक साथ इसका प्रयोग किया जाएगा. यदि यह प्रणाली सफल रहती है, तो इसे देशभर में लागू किया जा सकता है.

पारदर्शिता बढ़ाएगा निर्वाचन आयोग का यह कदम

बिहार, जो कभी चुनावी हिंसा और तकनीकी पिछड़ेपन के लिए जाना जाता था, अब तकनीकी नवाचार के जरिए एक नई मिसाल पेश करने को तैयार है. निर्वाचन आयोग का यह कदम न सिर्फ पारदर्शिता बढ़ाएगा, बल्कि जनता को भी यह भरोसा देगा कि उनका वोट सही तरीके से दर्ज हो रहा है और उसकी जानकारी तुरंत सार्वजनिक हो रही है.

Also Read: बिहार होमगार्ड भर्ती में बड़ा खुलासा: रंग-बिरंगे रिबन से चल रहा था घोटाला, एक कैंडिडेट से इतने लाख में हुई थी डील

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version