Bihar Elections: बिहार में चुनाव की तैयारी शुरू, होली से पहले पटना आएगी EC की टीम, वोटर लिस्ट से 4 लाख नाम कटे
Bihar Elections: दिल्ली चुनाव के बाद चुनाव आयोग बिहर में चुनाव कराने की तैयारी में जुट जाएगी. इलेक्शन कमीशन की एक टीम होली से पहले बिहार का दौरा करेगी.
By Paritosh Shahi | February 7, 2025 7:37 AM
Bihar Elections: 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आएंगे. इसके बाद बिहार चुनाव पर पूरे देश की नजर होगी. चुनाव आयोग की टीम होली से पहले बिहार का दौरा करेगी. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन का यह पहला दौरा होगा. इस दौरे पर चुनाव आयोग की टीम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की मौजूदगी में EVM की फर्स्ट लेवल चेकिंग करेगी. वोटिंग में उपयोग होने वाले EVM और VVPAT की बेतरतीब (Randomly)जांच होगी. इसके अलावा पटना में EC की टीम अधिकारियों के साथ बैठक करेगी और भागलपुर, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों का दौरा कर समीक्षा करेगी.
सितंबर महीने के अंत में हो सकती है घोषणा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव आयोग की टीम बिहार में दो दिनों तक रहेगी. इस दौरान टीम सबसे पहले जिलाधिकारी के साथ मौजदा हालात की समीक्षा करेगी और इसके बाद चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी के साथ भी मीटिंग कर सकती है. इस मीटिंग में कई अन्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे. बिहार में इस बार मतदान नवंबर महीने में हो सकता है, क्योंकि दिवाली और छठ महापर्व अक्टूबर में है. इस समय भी बिहार पुलिस काफी व्यस्त होते हैं. तो इस बीच चुनाव कराने में कुछ चुनौतियां आ सकती है. इसलिए दोनों पर्व के बाद ही वोटिंग कराने पर विचार किया जा रहा है.ऐसे में चुनाव की तारीखों का ऐलान सितंबर महीने के अंत में हो सकता है.
बिहार में कितने वोटर
इलेक्शन कमीशन के मुताबिक बिहार में कुल 7 करोड़ 80 लाख वोटर हैं. इसमें पुरुष मतदाताओं के संख्या 4 करोड़ 7 लाख और महिला मतदाताओं की संख्या 3 करोड़ 72 लाख के करीब है. वहीं, थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या 2104 और सर्विस वोटर्स के संख्या 1 लाख 65 हजार है.
इलेक्शन कमीशन में जनवरी में जो डेटा जारी किया था उसके मुताबिक बिहार के वोटर लिस्ट से 4 लाख से अधिक नाम हटा दिए गए हैं. इसमें 2 लाख 37 हजार पुरुष और 1 लाख 71 हजार महिला वोटर्स हैं. सबसे अधिक वोटर भागलपुर जिले से हटाये गए. इस जिले से 37957 नाम काट दिया गया है. इसके अलावा पटना, समस्तीपुर और गया से बड़ी संख्या में नाम हटाया गया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.