Bihar Electricity: पटना में अब कचरे से बनेगी बिजली, 514 करोड़ से लग रहे हैं प्लांट

Bihar Electricity: ठोस कचरा प्रबंधन क्लस्टर से वैज्ञानिक तरीके से ठोस अपशिष्ट के प्रबंधन से स्वच्छता में सुधार आएगा. प्रदूषण को कम किया जा सकेगा. वायु प्रदूषण को कम करने में सहायता मिलेगी. बायोगैस का उत्पादन होगा. नवीनीकरणीय ऊर्जा के रूप में होगा इस्तेमाल.

By Ashish Jha | April 11, 2025 12:32 PM
an image

Bihar Electricity: पटना. राजधानी पटना के रामचक बैरिया में बिहार का पहला ठोस कचरा प्रबंधन क्लस्टर बनाया जाएगा. यहां पटना नगर निगम समेत आसपास के 11 शहरी निकायों के ठोस कचरे से बिजली, बायोगैस, खाद आदि बनाई जाएगी. इसके बाद भी जो अवशेष बच जाएगा, उसका इस्तेमाल लैंडफिल में किया जाएगा. बिहार सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है. इस पूरी परियोजना पर 514 करोड़ 59 लाख की राशि खर्च की जाएगी. नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार ने इसकी जानकारी दी है. मंत्री ने बताया कि पटना में इस परियोजना को मॉडल के रूप में लागू किया जा रहा है. जल्द ही दूसरे शहरों में भी क्लस्टर बनाकर इसे लागू किया जाएगा.

ठोस अपशिष्ट के प्रसंस्करण का प्रतिशत काफी कम

वर्तमान में नगर निकायों में ठोस अपशिष्ट के प्रसंस्करण का प्रतिशत काफी कम है. इसे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने पटना एवं उसके आस-पास के 11 शहरी निकायों दानापुर, फतुहा, खगौल, फुलवारीशरीफ, सम्पतचक, मनेर, मसौढ़ी, बिहटा, बख्तियारपुर, नौबतपुर और पुनपुन के लिए एक विशेष प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा था, जिस पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई है. इसके लिए केंद्र सरकार भी अनुदान देगी. देश में पहली बार केंद्र सरकार ने किसी राज्य को सामाजिक अवसंरचना परियोजना के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए वायबिलिटी गैप फंडिंग योजना के जरिए अनुदान देने का निर्णय लिया गया है.

Also Read: Bihar Crime : बिहार में घर से लापता युवक का शव मिला, बदमाशों ने तलवार से काट कर ले ली जान

कचरा निस्तारण की यह होगी व्यवस्था

मंत्री ने बताया कि यहां ठोस कचरे से 15 मेगावाट बिजली प्लांट की स्थापना होगी. इसमें 100 टन प्रतिदिन कचरे के बायो-मिथेनेशन संयंत्र की स्थापना करने की योजना है. साथ ही यहां 250 टन प्रतिदिन के एमआरएफ सह आरडीएफ संयत्र लगेगा. 50 टन प्रतिदिन के एमआरएफ संयंत्र की भी स्थापना होगी. मंत्री ने कहा कि इस क्लस्टर में 700 टन प्रतिदिन के कंपोस्ट प्लांट संयंत्र की भी स्थापना होगी और 325 टन प्रतिदिन के लैंडफिल सुविधाओं का विकास और संचालन किया जायेगा. इससे पटना नगर निगम, दानापुर, फतुहा, खगौल, फुलवारीशरीफ, सम्पतचक, मनेर, मसौढ़ी, बिहटा, बख्तियारपुर, नौबतपुर और पुनपुन जैसे निकायों को लाभ मिलेगा.

Also Read: Bihar Land Survey: सरकारी कार्यालय से गायब हो रहा खतियान , बंदोबस्ती कैसे दिखाएं रैयत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version