एनकाउंटर: बिहार के जंगल में कार्बाइन लेकर घूम रहा था नक्सली ‘टेंटुआ’, STF की गोली बरसी
Bihar Encounter News: बिहार के बांका जिले में पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर एक कुख्यात नक्सली को मार गिराया. कुख्यात रमेश टुडु उर्फ टेंटुआ इनामी बदमाश था और पुलिस उसे लगातार खोज रही थी. उसे जंगल में ढेर कर दिया गया.
By ThakurShaktilochan Sandilya | April 9, 2025 11:31 AM
बिहार के बांका में एसटीएफ और जिला पुलिस ने मिलकर एक जंगल में छापेमारी की. इस दौरान टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल कुख्यात रमेश टुडु उर्फ टेंटुआ को पुलिस ने जंगल में घेर लिया. जिसके बाद जंगल में छिपा कुख्यात टेंटुआ पुलिस पर फायरिंग करने लगा. जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी गोली चलायी और कुख्यात टेंटुआ को ढेर कर दिया.
बांका के जंगल में मुठभेड़
बांका के कलोथर जंगल में मुठभेड़ चला. इस दौरान एसटीएफ और कटोरिया पुलिस ने कुख्यात टेंटुआ को मार गिराया. रमेश टुडु उर्फ टेंटुआ कटोरिया थाना क्षेत्र के बूढ़ीघाट का रहने वाला था. जिसपर जमुई जिला के अलग-अलग थाने में हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट समेत कई मामलों में केस दर्ज थे. वह नक्सली गतिविधियों में भी शामिल रहा था.
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात टेंटुआ कलथोर जंगल की तरफ है. जिसके बाद छापेमारी की गयी. जंगल से टेंटुआ ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में जब कुख्यात ढेर हुआ तो पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. जंगल से कार्बाइन समेत कई हथियार बरामद हुए हैं.
इनामी बदमाश था टेंटुआ
टेंटुआ पर एक लाख रुपए का इनाम भी पुलिस ने रखा था. वह माओवादी संगठन के पूर्वी बिहार का एरिया कमांडर भी रह चुका था. लंबे समय से वह फरार चल रहा था.
पुलिस को चकमा देकर फरार था टेंटुआ
कुख्यात रमेश उर्फ टेंटुआ की खोज पुलिस लगातार कर रही थी. दस दिन पहले भी पुलिस को सूचना मिली थी कि वह चांदन क्षेत्र में जंगल की तरफ सक्रिय है. पुलिस ने छापेमारी भी की थी. लेकिन वह इतना शातिर था कि पुलिस के एक्टिव होते ही वह भाग निकलता. हालांकि पुलिस की पैनी नजर उसपर थी.
एसटीएफ के जाल में उलझ गया टेंटुआ
जब कलोथर जंगल में उसके सक्रिय होने की सूचना मिली तो एसटीएफ और पुलिस ने जंगल की इस तरह घेराबंदी कर दी कि टेंटुआ नहीं भाग सका. पुलिस इस मुठभेड़ की पूरी जानकारी प्रेस कांफ्रेंस करके सामने रखने वाली है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.