120 किलोमीटर लंबी होगी ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे
जानकारी के मुताबिक, छह राजस्व ग्राम में चरपोखरी अंचल के मधुरी, तरारी अंचल के डुमरिया, महेश डीह और किरतपुर. तो वहीं, उदवंतनगर अंचल के एरौड़ा और असनी शामिल है. जमीन का मुआवजा नहीं मिलने के कारण परेशानी सामने आई है. बता दें कि, यह सड़क 120 किलोमीटर लंबी ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे होगी, जो पटना के सदिसोपुर से शुरू होकर भोजपुर जिले के पांच अंचल से होते हुए सासाराम के सुअरा तक पहुंचेगी. ऐसे में भोजपुर जिले में जमीन अधिग्रहण को लेकर भू अर्जन कार्यालय ने 54 में से 48 राजस्व ग्राम में प्रक्रिया पूरी होने के बाद किसानों के खाते में मुआवजा की राशि भेजने को लेकर भूमि राशि पोर्टल पर अपलोड किया गया. इसके बाद अब किसानों के खातों में मुआवजा मिलने लगा है.
6 करोड़ की राशि हो चुकी है वितरित
वहीं, किसानों के खाते में पैसे पहुंचने के बाद सरपट ही जमीन अधिग्रहण के बाद निर्माण कार्य शुरू जाएगा. फोरलेन के निर्माण की लागत करीब 3712 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इधर, डीएम तनय सुल्तानिया के मुताबिक, जिला प्रशासन के की ओर से सभी रैयतों को समय पर नोटिस भेजा जा चुका है. बिहार सरकार की ओर से जो रेट तय हुआ है, उसे लेकर नोटिस जारी कर दी गई है. अब तक की बात करें तो, 6 करोड़ की राशि वितरित हो चुकी है. ऐसे में अगर जमीन मालिकों को किसी भी तरह की परेशानी है तो, अथॉरिटी में अपील कर सकते हैं. इस तरह से देखा जा सकता है कि, पटना-सासाराम ग्रीनफील्ड कॉरिडोर के निर्माण में कोई बाधा नहीं आए, उसे लेकर जरूरी उपाय जल्द ही किए जा रहे हैं.
इन नेशनल हाईवे से जुड़ेगा फोरलेन…
वहीं, यह एक्सप्रेस-वे कहां-कहां से गुजरेगी, इसकी बात करें तो, सासाराम में यह तरारी में एंट्री करने के बाद चरपोखरी, गड़हनी, उदवंतनगर होते हुए कोईलवर अंचल के रास्ते से होते हुए सोन नदी को पार करेगी और पटना में एंट्री कर लेगी. खास बात यह है कि, यह फोरलेन नेशनल हाईवे 19, नेशनल हाईवे 319, नेशनल हाईवे 922, नेशनल हाईवे 120, नेशनल हाईवे 131 जी और स्टेट हाईवे 12, स्टेट हाईवे 102, स्टेट हाईवे 2 और स्टेट हाईवे 81 से जुड़ेगी. इससे पटना, सासाराम, रोहतास, भोजपुर, और अरवल के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी. साथ ही इस फोरलेन को हाइब्रिड एन्युटी मॉडल के मुताबिक बनाया जाएगा. जिसके बनने से उत्तर प्रदेश और झारखंड तक का सफर बिना परेशानी के लोग कर सकेंगे.
Also Read: बिहार में दहेज के लिए युवती की हत्या, आरोपी पति की करतूत जान उड़ जायेंगे होश… सिर्फ 2 महीने पहले हुई थी शादी