Bihar: पटना सिटी में जमीन ब्रोकर पर फायरिंग, इलाज के दौरान मौत

Bihar: पटना सिटी के आलमगंज थाने के मीना बाजार जल्ला रोड में रविवार की सुबह अपराधी ने 45 वर्षीय युवक अरुण कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Ashish Jha | June 23, 2024 11:31 AM
feature

Bihar: पटना सिटी. आलमगंज थाना के मीना बाजार जल्ला रोड में रविवार की सुबह अपराधी ने 45 वर्षीय युवक अरुण कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है. घर के समीप में घात लगाए बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. गोली लगने से जख्मी अरुण को परिवार के लोग उपचार के लिए एनएमसीएच लेकर गये. वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

पुरानी रंजिश में हुई हत्या

घटनास्थल पर पहुंची आलमगंज थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एएसपी शरथ आरएस ने बताया कि युवक की हत्या मामले में पुलिस घटना से जुड़े हर बिंदू पर छानबीन कर रही है. हत्या की वजह पुरानी रंजिश है. मृतक के पिता मदन मोहन प्रसाद का कहना है कि साजिश रच बेटा की हत्या की गयी है.

Also Read: Bihar: भागलपुर की महिला फुटबॉलरों के इस गांव का होगा विकास, बनेगा स्टेडियम व मल्टीपर्पस हॉल

चार पांच की संख्या में थे अपराधी

बताया जाता है अरुण जमीन ब्रोकर का कार्य करता था. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस आलमगंज में लगे सीसीटी फुटेज को खंगाल रही है. परिजन व स्थानीय लोगो का कहना है कि चार पांच की संख्या में रहे बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली चलाकर घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद हथियार लहराते फरार हो गये है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version