दानापुर आर्मी कैंट में चल रहा था फायरिंग अभ्यास, खेत में काम कर रहे किसान के हाथ में फंस गया गोली का छर्रा

Bihar: दानापुर बीआरसी में सेना के जवानों का लॉन्ग रेंज फायरिंग अभ्यास चल रहा था. इस दौरान चली गोली खेत में काम कर रहे किसान को जाकर लग गई. गोली उसके हाथ में जाकर लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया.

By Rani | June 23, 2025 4:12 PM
feature

Bihar: दानापुर आर्मी कैंट में सेना के जवानों का लॉन्ग रेंज फायरिंग अभ्यास चल रहा था. इस दौरान चली गोली खेत में काम कर रहे किसान को जाकर लग गई. गोली उसके हाथ में जाकर लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया.

घायल का इलाज जारी

जानकारी मिली है कि घायल किसान कैंट के फायरिंग रेंज से करीब दो किमी दूर खेत में सब्जी तोड़ रहा था. तभी गोली लगने से वह घायल हो गया. घायल किसान को पहले दानापुर के अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे LNJP रेफर कर दिया. घायल किसान का नाम विजय कुमार बताया गया है. वह शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर के निवासी है.

फायरिंग रेंज से बाहर निकली गोली

घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी भानू प्रताप सिंह और थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद पुलिस तुरंत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. जानकारी मिली है कि बीआरसी के जवानों का सोमवार को फायरिंग प्रशिक्षण चल रहा था. इस दौरान चली गोली फायरिंग रेंज से बाहर निकल गई और दो किलोमीटर दूर अपने खेत में सब्जी तोड़ रहे किसान विजय कुमार (25) के हाथ में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मामले की जांच जारी

सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह घटना सेना के फायरिंग अभ्यास के दौरान हुई है. इस मामले में सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की जाएगी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें: Good News: बहुत जल्द फोरलेन होगा इस शहर का बाईपास सड़क, बस बारिश थमने का इंतजार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version