इंतजार खत्म! बिहार का पहला डबल डेकर पुल पटना में बनकर तैयार, इस दिन से दौड़ेंगी गाड़ियां

Bihar News: पटना के अशोक राजपथ पर बने बिहार के पहले डबल डेकर पुल पर 11 जून से गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. यह पुल ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने और यातायात को सुगम बनाने के लिए कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक बनाया गया है.

By Abhinandan Pandey | June 9, 2025 7:46 AM
feature

Bihar News: पटना के व्यस्ततम इलाकों में से एक अशोक राजपथ पर अब ट्रैफिक जाम बीते दिनों की बात होने जा रही है. राजधानी को उसका पहला डबल डेकर पुल मिलने जा रहा है, जिस पर 11 जून से वाहन चलने शुरू हो जाएंगे. यह अनूठा पुल कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक बनाया गया है और इसका उद्देश्य है शहर के मुख्य शैक्षणिक और चिकित्सा क्षेत्र में जाम की समस्या को हमेशा के लिए खत्म करना.

2.2 किलोमीटर लंबा है यह डबल डेकर पुल

करीब 422 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ यह पुल तकनीकी रूप से भी खास है. इसकी कुल लंबाई 2.2 किलोमीटर और चौड़ाई 8.5 मीटर है. पुल का पहला तल 1.5 किलोमीटर लंबा है, जो पटना कॉलेज से बीएन कॉलेज तक फैला हुआ है, जबकि दूसरा तल 2.2 किलोमीटर लंबा है, जो कारगिल चौक से सीधे साइंस कॉलेज तक जुड़ता है.

विशेष ट्रैफिक प्लानिंग के तहत बनाया गया है यह पुल

इस फ्लाईओवर के दोनों तल विशेष ट्रैफिक प्लानिंग के तहत बनाए गए हैं. ऊपर का तल गांधी मैदान से साइंस कॉलेज की ओर जाने वालों के लिए है, जबकि नीचे का तल पटना कॉलेज से गांधी मैदान की दिशा में आने वालों के लिए होगा. पुल के पहले तल पर दो और दूसरे पर तीन संपर्क मार्गों का निर्माण भी किया जा रहा है, जिससे जुड़ाव और सुगम होगा.

इन इलाकों में बनी रहती है जाम की स्थिति

डबल डेकर पुल के चालू होने से अशोक राजपथ, पीएमसीएच, पटना यूनिवर्सिटी और साइंस कॉलेज क्षेत्र के हजारों छात्र, मरीज, व्यापारी और आम नागरिक राहत की सांस लेंगे. फिलहाल इन इलाकों में भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे न केवल आम लोगों को परेशानी होती है बल्कि एम्बुलेंस व इमरजेंसी वाहनों को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.

छपरा में भी जारी है डबल डेकर निर्माण की प्रक्रिया

बिहार में पटना के बाद छपरा में भी डबल डेकर फ्लाईओवर निर्माण की प्रक्रिया जारी है. यह नई पहल न केवल शहरी ढांचे को मजबूत कर रही है, बल्कि ट्रैफिक मैनेजमेंट के क्षेत्र में भी एक नई दिशा दे रही है. पटना का यह डबल डेकर पुल न केवल एक इंजीनियरिंग चमत्कार है, बल्कि आधुनिक बिहार की नई पहचान भी बन रहा है.

Also Read: अगले 48 घंटे में बदलेगा बिहार का मौसम, इन 20 जिलों में होगी भारी बारिश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version