Namo Bharat Train: बिहार की पहली नमो भारत ट्रेन का किराया आया सामने, पटना से दरभंगा के लिए कटाना होगा इतने का टिकट

Namo Bharat Train: PM मोदी ने बिहार को नमो भारत ट्रेन की सौगात दी है. जयनगर से पटना के बीच दौड़ने वाली ये AC ट्रेन न सिर्फ तेज़ है, बल्कि सफर को भी आरामदायक बनाएगी. किराया, शेड्यूल और स्टॉपेज की पूरी जानकारी यहां जानें.

By Anshuman Parashar | April 25, 2025 10:38 AM
an image

Namo Bharat Train: PM नरेंद्र मोदी ने बिहार को हाईटेक रेल सेवा की सौगात देते हुए पटना से जयनगर के बीच ‘नमो भारत ट्रेन’ की शुरुआत की है. देश में गुजरात के बाद यह दूसरी नमो भारत ट्रेन है, जो पूरी तरह वातानुकूलित है और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इस ट्रेन के शुरू होने से मिथिलांचल के लाखों लोगों को राजधानी तक तेज, आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का नया विकल्प मिलेगा.

एक ही दिन में राजधानी से काम निपटाकर लौट सकेंगे यात्री

यह ट्रेन जयनगर से सुबह 5 बजे खुलेगी और मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा होते हुए 10:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वहीं शाम 6:05 बजे पटना से रवाना होकर रात्रि 11:45 बजे जयनगर पहुंचेगी. यानी अब उत्तर बिहार के लोग एक दिन में पटना आकर अपने जरूरी काम निपटाकर शाम को ही घर लौट सकेंगे.

2,000 से ज्यादा यात्रियों की क्षमता, पूरी तरह AC कोच

नमो भारत ट्रेन में कुल 16 एसी कोच हैं जिनमें एक बार में 2000 से अधिक यात्री सफर कर सकते हैं. ट्रेन का सुरक्षा सिस्टम ‘कवच’ तकनीक से लैस है और हर कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

इतना है किराया, जेब पर नहीं पड़ेगा भारी

  • पटना–बाढ़: 85 रुपए
  • पटना–मोकामा: 115 रुपए
  • पटना–बरौनी: 140 रुपए
  • पटना–समस्तीपुर: 205 रुपए
  • पटना–दरभंगा: 255 रुपए
  • पटना–सकरी: 275 रुपए
  • पटना–मधुबनी: 300 रुपए
  • पटना–जयनगर: 340 रुपए

ये भी पढ़े: बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगा मनचाहा ट्रांसफर

पटना से जुड़ेंगे ये सात जिले

इस रूट से जो जिले जुड़ते हैं वो हैं: मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय (बरौनी), लखीसराय, मोकामा और पटना। यानी अब नौकरी, पढ़ाई, इलाज और कारोबार के लिए राजधानी आने-जाने का सफर तेज़, आरामदायक और सुरक्षित होगा।

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version