Six-Lane Bridge: बिहार का पहला सिक्स लेन पुल तैयार, इस दिन से घंटों का सफर अब मिनटों में तय करेंगी गाड़ियां

Six Lane Bridge: बिहार के मोकामा और बेगूसराय को जोड़ने वाला राज्य का पहला छह लेन गंगा पुल बनकर तैयार है. 1740 करोड़ की लागत से बने इस आधुनिक पुल पर अगले सप्ताह से आवागमन शुरू होने जा रहा है. जिससे उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच सफर अब मिनटों में तय होगा.

By Abhinandan Pandey | April 19, 2025 7:54 AM
an image

Six Lane Bridge: बिहार को जल्द ही एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. मोकामा के औंटा और बेगूसराय के सिमरिया को जोड़ने वाला राज्य का पहला छह लेन पुल अब बनकर तैयार है. इस अत्याधुनिक पुल पर अगले सप्ताह से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा. 1740 करोड़ रुपये की लागत से बना यह पुल और संपर्क पथ कुल 8.15 किलोमीटर लंबा है. इसमें गंगा नदी पर 1.865 किलोमीटर का मुख्य पुल शामिल है.

पुल के साथ ही फोरलेन और छह लेन मार्ग तैयार

पुल के साथ ही 3 किलोमीटर में फोरलेन और 3.285 किलोमीटर में छह लेन का संपर्क मार्ग तैयार किया गया है. हालांकि, मोकामा रेलवे ओवरब्रिज (ROB) के एक हिस्से में फिनिशिंग का कार्य अभी शेष है. जिसे 31 मई तक पूरा कर लिया जाएगा. तब तक लगभग 250 मीटर क्षेत्र में केवल तीन लेन से ही आवागमन की अनुमति दी जाएगी.

उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन होगा आसान

इस पुल के चालू होने से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन बेहद आसान हो जाएगा. अब तक लोग मोकामा से बेगूसराय जाने के लिए पुराने दो लेन वाले राजेंद्र सेतु का इस्तेमाल करते थे, जो जर्जर अवस्था में है और अक्सर मरम्मत के कारण एकतरफा चालू रहता है. इससे यात्रियों को कई बार घंटों तक ट्रैफिक में फंसे रहना पड़ता था.

पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ का भी निर्माण

नई छह लेन पुल पर दोनों ओर 13-13 मीटर चौड़ी सड़क है, साथ ही पैदल यात्रियों के लिए डेढ़ मीटर का फुटपाथ भी बनाया गया है. पुल के दोनों छोरों पर कुल 6 वेकल अंडरब्रिज (VUB), एक आरओबी और दो आरयूबी भी बनाए गए हैं. इसके अलावा पुल के जंक्शन पॉइंट पर एक खूबसूरत गोलंबर का निर्माण किया गया है, जिससे पटना, मोकामा और बेगूसराय के बीच यातायात और भी सुगम हो जाएगा.

लाखों लोगों को मिलेगी राहत

2018 में शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट अब अपने अंतिम चरण में है और इसके चालू होते ही बिहार के लाखों लोगों को राहत मिलने वाली है. यह पुल न सिर्फ सफर को आसान बनाएगा, बल्कि उत्तर और दक्षिण बिहार के सामाजिक और आर्थिक विकास में भी अहम भूमिका निभाएगा.

Also Read: बिजनेस का झांसा, फिरौती की मांग और फिर हत्या! देशभर के कारोबारियों को निशाना बना रहा पटना का गैंग बेनकाब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version