Bihar Flood Alert: पटना में गंगा, सोन और पुनपुन नदी उफनाई, खतरे के लाल निशान को किया पार, इमरजेंसी नंबर जारी

Bihar Flood Alert: बिहार में मानसून की सक्रियता के बीच कई नदियां उफन आई है. पटना में गंगा, सोन, पुनपुन समेत कई नदियां खतरे के निशान को पार कर गई है. कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

By Preeti Dayal | July 20, 2025 9:51 AM
an image

Bihar Flood Alert: बिहार में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है. इस बीच राज्य की कई छोटी-बड़ी नदियों में उफान देखा जा रहा है. वहीं, राजधानी पटना के दियारा इलाकों में बाढ़ का पानी आ जाने के कारण लोगों के सामने भारी परेशानी खड़ी हो गई है. जिले में गंगा, सोन और पुनपुन नदियों ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. गंगा नदी तो कई इलाके में अपने खतरे के लाल निशान को पार गई है. इसी क्रम में गंगा का जलस्तर बढ़ने से दीघा में बिंद टोली में पानी फैल गया है. अभी घरों में पानी नहीं घुसा है. लेकिन, घर के बाहर पानी है. खासकर बिंद टोली के दक्षिण में खाली जगहों से पानी बह रहा है. इससे बिंद टोली में रहनेवाले लोगों को पानी से ही आना-जाना करना पड़ रहा है.

गंगा ने खतरे के निशान को किया पार

वहीं, दीघा घाट में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के पास ही है. दीघा घाट में गंगा का जलस्तर शनिवार की सुबह में 50.29 मीटर रहा. जबकि खतरे का निशान 50.45 मीटर है. जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इधर, गांधी घाट में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 33 सेंटीमीटर अधिक है. यहां जलस्तर में और बढ़ोतरी की आशंका है. गांधी घाट में ऊपर की सीढ़ियों तक पानी बह रहा है. डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि, दियारा क्षेत्र सहित निचले इलाके में जल स्तर को लेकर मॉनीटरिंग की जा रही है. दियारा क्षेत्र में एडीएम आपदा हालत का जायजा ले रहे हैं.

एक्शन में जल संसाधन विभाग

जानकारी के मुताबिक, राज्य में गंगा, सोन और पुनपुन नदियों का जलस्तर शनिवार को कई जगह लाल निशान यानी खतरे के निशान के पार कर लिया है. इन नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी से तटीय इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. साथ ही जल संसाधन विभाग के अभियंता और अधिकारी लगातार तटबंधों की निगरानी कर रहे है. जल संसाधन विभाग ने अपने सभी तटबंधों को सुरक्षित होने का दावा किया है.

जारी किया गया इमरजेंसी नंबर

बता दें कि, पटना जिले के हाथीदह में गंगा का जलस्तर 29 सेमी ऊपर था. इसके साथ ही पटना जिले के मनेर में सोन नदी का जलस्तर शनिवार दोपहर दो बजे खतरे के निशान से 10 सेमी ऊपर था. इधर, श्रीपालपुर में पुनपुन नदी का जलस्तर शनिवार दोपहर दो बजे खतरे के निशान से 56 सेमी ऊपर था. वहीं, ऐसी स्थिती को देखते हुए इमरजेंसी नंबर जारी किया गया है. जिला आपातकालीन संचालन केंद्र, पटना को 24 घंटे चालू रखा गया है. आपदा केंद्र के इमरजेंसी नंबर – 0612- 2210118 पर कोई भी संपर्क कर सकता है.

दनियावां में स्थिती गंभीर

इधर, दनियावां प्रखंड की महात्माइन नदी में आये उफान से अब दनियावां- नागरनौसा एनएच 30ए पर होरिल बिगहा पेट्रोल पंप के आगे पानी चढ़ने लगा है. अभी एनएच पर चार पांच फुट पानी चढ़ा है. हालांकि गाड़ियों का आवागमन बंद नहीं हुआ है. साथ ही दनियावां जमींदारी बांध पर भी खतरा मंडराने लगा है. अगर दनियावां जमींदारी बांध टूटा तो दनियावां ब्लॉक और गांव दोनों पानी में डूब जायेगा. इसकी सूचना जल संसाधन विभाग की अधिकारियों को मिलते ही विभाग के एक्सक्यूटिव सुमन सौरव एसडीओ जगदीश चंद्र भारती अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दनियावां जमींदारी बांध से ओवरफ्लो हो रहे पानी को रोकने के लिए बालू भरा बोरा लगाना शुरू किया है.

तटीय इलाकों में रखी जा रही नजर

बता दें कि, पुनपुन नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने लगा. पुनपुन नदी में निर्माण सस्पेंशन ब्रिज का नदी में लगा सपोटिंग एंगल कुछ जगहों को छोड़कर बह गया. जिससे निर्माण कार्य फिलहाल बंद हो गया. इधर, स्थानीय प्रशासन पटना बचाओ सुरक्षा बांध पर गश्त तेज कर दी है और समय-समय पर सुरक्षा बांध का जायजा टीम के द्वारा लिया जा रहा है.

Also Read: Bihar Accident: पटना में कांवरियों से भरी पिकअप को हाइवा ने मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत, 12 से अधिक घायल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version