जल संसाधन विभाग अलर्ट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से आदेश जारी करने बाद जल संसाधन विभाग ने नदी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. पटना के दीघा, गांधीघाट के साथ-सात हाथीदह, मुंगेर, भागलपुर और कहलगांव में नदी के जलस्तर में वृद्धि से इसका पानी आस-पास के इलाके में तेजी से फैलने लगा है. खासकर दियारा क्षेत्र में पानी फैलने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है. हालांकि, प्रशासन की ओर से भी तैयारी पूरी तरह की जा रही है.
विभिन्न जगहों पर गंगा का जलस्तर
जानकारी के मुताबिक, बक्सर में गंगा नदी 53.40 मीटर के स्तर पर बह रही है. इतना ही नहीं, जलस्तर बढ़ने की गति भी पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है. इधर, कहा जा रहा है कि, लगातार झमाझम बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. बक्सर से कहलगांव तक आफत की आहट सुनाई दे रही है. खबर की माने तो, बक्सर में गंगा जलस्तर 53.4048.60, पटना दीघा में 46.1344.11, गांधीघाट में 45.11 – 44.04. इसके अलावा अन्य जगहों में भी जलस्तर बढ़ता जा रहा है.
नेपाल में बारिश ने बिहार में लाई आफत
वहीं दूसरी तरफ नेपाल में हो रही बारिश ने भी बिहार में आफत लाई है. दरअसल, नेपाल में झमाझम बारिश के कारण गंगा नदी के अलावा कोसी, गंडक, बागमती, बूढ़ी गंडक, घाघरा के साथ अन्य छोटी-बड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. गोपालगंज जिले में गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण अलर्ट जारी कर दिया गया है. तो वहीं, कोसी सुपौल में लोगों को डरा रही.
Also Read: सीवान में ट्रिपल मर्डर के बाद अब कैसा है माहौल? दो दिनों से पुलिस छावनी में बदला है पूरा इलाका