Bihar Flood Alert: नेपाल में बारिश ने बिहार में लाई आफत, गंगा, गंडक, कोसी के साथ ये नदियां उफान पर… अलर्ट जारी

Bihar Flood Alert: बिहार में गंगा, गंडक, कोसी, बागमती समेत कई नदियां उफान पर है. जिसके बाद तटवर्ती जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. उधर, नेपाल में हो रही बारिश ने भी बिहार में आफत ला दी है. लोगों के बीच उनका खुद का घर छोड़ने का भय सताने लगा है.

By Preeti Dayal | July 6, 2025 9:39 AM
an image

Bihar Flood Alert: बिहार में मानसून अब लोगों के लिए आफत बनता जा रहा है. बिहार की कई प्रमुख नदियों में उफान आ गया है. नदियां अपने सामान्य जलस्तर को छूने से बस कुछ ही दूरी पर है, जिसके कारण तटवर्ती इलाके में रह रहे लोगों की चिंता बढ़ गई है. गंगा नदी की बात करें तो, इसका जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले साल की तुलना में इस साल पांच मीटर ज्यादा पानी है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना के कई घाटों का निरीक्षण जेपी गंगा पथ पहुंचकर किया था. जिसके बाद कई आदेश जारी किए गए थे.

जल संसाधन विभाग अलर्ट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से आदेश जारी करने बाद जल संसाधन विभाग ने नदी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. पटना के दीघा, गांधीघाट के साथ-सात हाथीदह, मुंगेर, भागलपुर और कहलगांव में नदी के जलस्तर में वृद्धि से इसका पानी आस-पास के इलाके में तेजी से फैलने लगा है. खासकर दियारा क्षेत्र में पानी फैलने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है. हालांकि, प्रशासन की ओर से भी तैयारी पूरी तरह की जा रही है.

विभिन्न जगहों पर गंगा का जलस्तर

जानकारी के मुताबिक, बक्सर में गंगा नदी 53.40 मीटर के स्तर पर बह रही है. इतना ही नहीं, जलस्तर बढ़ने की गति भी पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है. इधर, कहा जा रहा है कि, लगातार झमाझम बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. बक्सर से कहलगांव तक आफत की आहट सुनाई दे रही है. खबर की माने तो, बक्सर में गंगा जलस्तर 53.4048.60, पटना दीघा में 46.1344.11, गांधीघाट में 45.11 – 44.04. इसके अलावा अन्य जगहों में भी जलस्तर बढ़ता जा रहा है.

नेपाल में बारिश ने बिहार में लाई आफत

वहीं दूसरी तरफ नेपाल में हो रही बारिश ने भी बिहार में आफत लाई है. दरअसल, नेपाल में झमाझम बारिश के कारण गंगा नदी के अलावा कोसी, गंडक, बागमती, बूढ़ी गंडक, घाघरा के साथ अन्य छोटी-बड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. गोपालगंज जिले में गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण अलर्ट जारी कर दिया गया है. तो वहीं, कोसी सुपौल में लोगों को डरा रही.

Also Read: सीवान में ट्रिपल मर्डर के बाद अब कैसा है माहौल? दो दिनों से पुलिस छावनी में बदला है पूरा इलाका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version