बिहार में बाढ़ से उजड़ते आशियाने, तबाही और बेबसी की कहानी, पढ़िए पिछले चार वर्षों में जनता ने क्या कुछ खोया

Bihar Flood: पिछले चार वर्षों में बिहार बाढ़ की मार से बुरी तरह जूझता रहा है. 2021 से 2024 तक नदियों की विनाशलीला ने न सिर्फ सैकड़ों लोगों की जान ली, बल्कि लाखों की आबादी, हजारों गांव और करोड़ों की फसलें और संपत्ति को तबाह कर दिया. इस रिपोर्ट में पढ़िए कैसे हर साल बाढ़ ने बढ़ाई बिहार की पीड़ा.

By Abhinandan Pandey | May 21, 2025 1:17 PM
an image

Bihar Flood: पिछले कुछ वर्षों में बिहार में बाढ़ लगातार विकराल रूप लेती जा रही है. 2021 से लेकर 2024 तक की स्थिति पर नजर डालें, तो बाढ़ ने न सिर्फ सैकड़ों लोगों की जान ली, बल्कि हजारों गांव, लाखों लोग और करोड़ों रुपये की संपत्ति को तबाह कर दिया. आइए, इन चार वर्षों के दौरान बिहार में आई बाढ़ की गंभीर स्थिति को करीब से समझते हैं.

2021: सबसे ज्यादा मौतें बिहार में

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2021 में पूरे देश में बाढ़ से सबसे ज्यादा मौतें बिहार में हुई थी. राज्य में बाढ़ के कारण कुल 351 लोगों की जान गई, जो किसी एक राज्य में दर्ज सबसे बड़ी संख्या थी.

2021 में बिहार में कुल आकस्मिक मौतों की संख्या 15,405 रही, जो 2020 के मुकाबले 6.4% अधिक थी. साथ ही प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, लू और बिजली गिरने से कुल 830 मौतें हुई. जिनमें 587 पुरुष और 243 महिलाएं शामिल थीं. इसके अलावा डूबने, भवन गिरने, आग लगने आदि कारणों से भी करीब 14,575 लोगों की जान गई थी.

2022: बांध टूटे, फसलें बर्बाद, करोड़ों का नुकसान

2022 में बाढ़ ने आर्थिक स्थिति से बड़ा नुकसान पहुंचाया. राज्य के जल संसाधन विभाग को करीब 512 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. इनमें से 345 करोड़ रुपये तटबंधों की मरम्मत और 62 करोड़ रुपये जमींदारी बांधों के पुनर्निर्माण पर खर्च किए गए.

118 किलोमीटर तटबंध क्षतिग्रस्त हुए, जिससे पानी का फैलाव और बढ़ गया. 3 लाख हेक्टेयर से अधिक फसलें बर्बाद हुई, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. 12.67 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए और 361 पंचायतें इसकी चपेट में आई.

पश्चिमी चंपारण, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, सुपौल, सहरसा जैसे जिले सबसे अधिक प्रभावित रहे.
बाढ़ की प्रमुख वजह हिमालय से आने वाली नदियां- कोसी, बागमती और गंडक रहीं, जो हर साल उत्तर बिहार में तबाही मचाती हैं.

2023: नेपाल में बारिश, सीमांचल डूबा

2023 में नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण बिहार से सटे हुए कई जिले बाढ़ से प्रभावित हुए. अररिया, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर और सुपौल के 100 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए, जिसके कारण 50,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए. इन जिलों की कई सड़कें टूटीं और सरकारी स्कूल महानंदा नदी में डूब गया. हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली, लेकिन हालात बेहद गंभीर थे.

2024 में आई बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित

गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी से पटना, भागलपुर, कटिहार समेत 13 जिलों के 67 ब्लॉक प्रभावित हुए.
450 गांवों में पानी भरने से 28.71 लाख लोग, बाढ़ की चपेट में आ गए. जिनमें 13.78 लाख बच्चे शामिल थें.

(सहयोगी सुमेधा श्री की रिपोर्ट)

Also Read: प्यार में मिला धोखा तो खोल ली ‘बेवफा चाय’ दुकान, पटना की इस टी शॉप पर कपल्स से वसूले जाते हैं एक्स्ट्रा रुपये

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version