Bihar Flood News: बाढ़ के समय यहां के लोग बच्चे को जानिए क्यों भेज देते हैं स्कूल…

Bihar Flood News कोशी एवं कमला नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रहा है. कई अन्य विद्यालयों में पानी प्रवेश कर गया है.

By RajeshKumar Ojha | July 10, 2024 8:57 PM
an image

 Bihar Flood News कमला बलान नदी एक बार फिर उफान पर है. बाढ़ के पानी ने दोनों तटबंधों के बीच नदी एवं मैदानी भाग को एक समान बना दिया है. तेजी से बढ़ते जलस्तर के बावजूद चतरा प्रावि के बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ने जा रहे हैं. अभिभावक भी खतरा मोल लेकर अपने बच्चों को नित्य स्कूल भेज रहे हैं.

चतरा टोल दो भागों में बंटा हुआ है. एक भाग तटबंध के भीतर नदी किनारे बसा हुआ है जिसकी आबादी अधिक है. वहीं दूसरा भाग दोनों तटबंधों से पूरब कमला बलान नदी से सुरक्षित है. चतरा टोल के इस पूर्वी भाग में करीब 80 परिवारों ने अपना आवास बना रखा है. इन परिवारों के बच्चों को बरसात के दिनों में आंगनबाड़ी या स्कूल नाव से ही जाना पड़ता है. इनके आवागमन का नाव ही साधन है.

अहले सुबह बच्चे स्कूल ड्रेस में किताबों से भरे बैग के साथ नदी में चल रही छोटी नाव पर सवार हो जाते हैं. बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि अभी चारों तरफ पानी फैला हुआ है, ऐसे में बच्चे स्कूल में हीं ज्यादा सुरक्षित हैं. उन्हें खाना भी मिल जाता है, इसलिए जोखिम उठाकर भी स्कूल भेजना पड़ता है. बच्चे भी इस दिनचर्या के अभ्यस्त नजर आ रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version