Bihar Flood: बिहार में घटने लगा गंगा का जलस्तर! बक्सर से भागलपुर तक जानिए आज कैसे हैं नदी के तेवर

Bihar Flood: बिहार में गंगा का जलस्तर घटने लगा है. बक्सर से भागलपुर तक गंगा का जलस्तर घटा हुआ दर्ज हुआ तो बाढ़ का संकट भी फिलहाल कम हुआ है. फरक्का बराज के सारे फाटक खोले गए तो गंगा का जलस्तर इससे भी बिहार में घटा है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 24, 2025 2:14 PM
an image

बिहार में गंगा का जलस्तर पिछले दिनों हर जिले में तेजी से बढ़ा. पानी निचले इलाकों में फैला तो बाढ़ की चिंता अधिक सताने लगी. वहीं बुधवार को हर जिले में गंगा के तेवर थोड़े नरम दिखे. बक्सर के चौसा से गंगा बिहार में प्रवेश करती है. बक्सर से लेकर पटना और भागलपुर तक गंगा के जलस्तर में कमी देखी गयी. जिससे बाढ़ का खतरा फिलहाल टला है. फरक्का बराज के सभी 108 गेट खोल दिए गए तो उसका असर भी देखने को मिला है.

बक्सर में गंगा का जलस्तर

बक्सर में गंगा के जलस्तर में दो सेंटीमीटर प्रति घंटे के हिसाब से कमी बुधवार को देखी गयी.केंद्रीय जल आयोग के आंकड़े के अनुसार, गुरुवार की सुबह 6 बजे बक्सर में गंगा का जलस्तर 58.89 सेंटीमीटर दर्ज हुआ. यहां खतरे का निशान 60.32 सेमी है.

ALSO READ: पटना में NSUI कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वाटर कैनन चलाए, मतदाता सूची पुनरीक्षण के विरोध में सड़क पर प्रदर्शन

पटना में गंगा का जलस्तर

पटना के गांधीघाट पर गंगा का जलस्तर 48.58 सेंटीमीटर दर्ज हुआ है जो चेतावनी स्तर 47.6 से ऊपर और खतरे के निशान 48.60 सेमी से थोड़ा ही नीचे है. बुधवार सुबह 8 बजे यहां का जलस्तर 48.20 सेमी रहा था. पटना के दीघाघाट पर गंगा चेतावनी बिंदु के ऊपर और खतरे के निशान से नीचे बह रही है. जबकि हाथीदह में गंगा खतरे के निशान 41.76 सेमी से ऊपर 42.03 सेमी पर बह रही है. बुधवार सुबह 8 बजे गंगा का जलस्तर यहां 41.78 सेमी दर्ज हुआ था. पटना में गंगा के जलस्तर में कल कमी देखी जा सकती है.

मुंगेर में आज गंगा का जलस्तर

मुंगेर में गंगा का जलस्तर आज सुबह 6 बजे 38.52 सेमी दर्ज हुआ जो चेतावनी बिंदु से ऊपर है. कल शाम तक इसके जलस्तर में कमी देखी जा सकती है. भागलपुर में गुरुवार की सुबह गंगा 33.38 सेमी पर बह रही थी. यहां चेतावनी बिंदु 32.68 सेमी है. भागलपुर के कहलगांव में गंगा 31.55 सेमी पर बह रही है. यहां डेंजर लेवल 31.09 सेंटीमीटर है. इसके जलस्तर में कल शुक्रवार को शाम 4 बजे तक 5 सेंटीमीटर तक की कमी होने की संभावना है.

बेगूसराय और लखीसराय में गंगा का जलस्तर

बेगूसराय में गंगा का जलस्तर पिछले तीन दिनों से स्थिर है. लेकिन दियारा इलाके के लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रही. बलिया प्रखंड से जोड़ने वाली तमाम मुख्य सड़कों पर बाढ़ का पानी फैला हुआ है. लखीसराय में भी गंगा नदी का जलस्तर स्थिर है. एकतरफ जहां प्रशासन अलर्ट मोड पर है और लगातार निगरानी पर लगी है तो दूसरी ओर किसानों का कहना है कि जलस्तर में कमी आयी है तो परेशानी भी घटी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version