Bihar Flood Updates: बिहार की नदियां इन दिनों उफनाई हुई है. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से प्रदेश की छोटी-बड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. गंगा-कोसी समेत अन्य प्रमुख नदियां खतरे के निशान के ऊपर या आसपास बह रही है. बक्सर से लेकर भागलपुर तक गंगा लाल निशान के ऊपर बह रही है. बक्सर में चौसा-मोहनिया हाइवे पर भी दो फुट पानी बह रहा है. यहां गंगा के बाद कर्मनाशा नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई है. सुपौल में कोसी बराज के 18 फाटक खोले गए हैं.
बक्सर में गंगा का विकराल रूप
बक्सर में गंगा का जलस्तर 60.69 सेंटीमीटर है. सोमवार को दिन में 12 बजे का यह जलस्तर रिकॉर्ड हुआ है. गंगा यहां खतरे के निशान 60.32 सेंटीमीटर के ऊपर बह रही है. गंगा का जलस्तर यहां लगातार बढ़ रहा है. रविवार शाम 6 बजे जलस्तर 60.50 सेंटीमीटर रिकॉर्ड हुआ था. बक्सर में गंगा और कर्मनाशा नदी का पानी बढ़ा तो बनारपुर और सिकरौल गांव में बाढ़ का संकट आ गया. अखौरीपुर गोला के पास हाइवे पर बाढ़ का पानी बह रहा है. लोग नाव से आना-जाना कर रहे हैं.
ALSO READ: Video: पहले चार लोगों को कुचला, फिर हवा में उछल कर गड्ढ़े में गिरी थार, वीडियो देख सिहर उठेंगे आप
पटना में गंगा खतरे के निशान के ऊपर
पटना में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ ही रहा है. पटना के दीघाघाट में सोमवार 12 बजे दिन में गंगा का जलस्तर 50.61 सेंटीमीटर पर था. खतरे के निशान 50.45 सेमी से ऊपर यहां गंगा बह रही है. जबकि गांधी घाट में गंगा का जलस्तर 49.33 सेंटीमीटर है. यहां वार्निंग लेवल 48.60 सेंटीमीटर है.
भागलपुर में गंगा डेंजर लेवल के ऊपर
भागलपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. कहलगांव में सोमवार को गंगा का जलस्तर 31.57 सेंटीमीटर रिकॉर्ड हुआ. गंगा यहां वार्निंग लेवल 31.09 सेमी से ऊपर बह रही है. सुलतानगंज में गंगा वार्निंग लेवल 34.50 सेमी से ऊपर 34.65 पर बह रही है. हाथीदह में भी गंगा खतरे के निशान के ऊपर है.
कोसी बराज के 18 फाटक खोले गए
पूर्णिया में महानंदा और लखीसराय में किऊल नदी चेतावनी बिंदु के ऊपर बह रही है. जबकि सुपौल में कोसी नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. सोमवार को दिन में 12 बजे सुपौल के वीरपुर कोसी बराज के 18 फाटक खुले हुए थे. 1 लाख 530 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जबकि बराह क्षेत्र में 1 लाख 32 हजार 500 क्यूसेक पानी बढ़ते क्रम में रिकॉर्ड हुआ.
गंडक, कोसी समेत अन्य नदियों में भी उफान
खगड़िया में कोसी नदी और बगहा में गंडक नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. कटिहार के कुरसेला में सोमवार को कोसी नदी खतरे के निशान के ऊपर रही. सीवान में घाघरा नदी वार्निंग लेवल के ऊपर है. गोपालगंज में गंडक नदी चेतावनी बिंदु के ऊपर बह रही है.