Bihar Flood: बिहार में गंगा-कोसी समेत 6 नदियों में जबरदस्त उफान, पटना समेत कई जिलों में बाढ़ की आहट
Bihar Flood: बिहार में बाढ़ की आहट ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. गंगा कोसी समेत 6 नदियों में उफान है जिससे कई जिलों में लोगों की चिंता बढ़ी है. सुरक्षित स्थान की ओर लोग पलायन करने लगे हैं.
By ThakurShaktilochan Sandilya | July 19, 2025 10:45 AM
Bihar Flood: बिहार में नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है. राज्य में गंगा, कोसी, घाघरा समेत आधा दर्जन नदियों में उफान है. पटना के गांधी घाट समेत हाथीदह में नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है. भागलपुर, बक्सर में भी गंगा का जलस्तर डेंजर लेवल के करीब है. वहीं बिहार में बाढ़ के हालात भी कई जिलों में बन गए हैं. पटना के भी कई इलाकों में पानी घुस गया है.
पटना में गंगा डराने लगी
पटना के दीघाघाट में गंगा का जलस्तर शनिवार की सुबह डेंजर लेवल के बेहद करीब जा चुका था. गांधी घाट पर डेंजर लेवल 48.60 को पार करके गंगा 48.95 सेमी पर बह रही थी. हाथीदह में भी डेंजर लेवल के पार पानी बह रहा है. पटना और अरवल में पुनपुन भी डेंजर लेवल के पार है.
#बिहार :: गंगा नदी का जलस्तर पटना में तेजी से बढ़ रहा है। गंगा और इसकी सहायक नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश के चलते बढ़ा जलस्तर। #मौसमpic.twitter.com/x08tlnpD3c
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) July 19, 2025
कुशीनगर में गंडक नदी खतरे के निशान के करीब है. इसमें कमी की संभावना है. खगड़िया में बूढी गंडक नदी खतरे के निशान से 72 सेमी नीचे शुक्रवार को बह रही थी. इसके बढ़ोतरी की आज संभावना है. मुजफ्फरपुर में बागमती और सुपौल में कोसी नदी में भी उफान है.
समस्तीपुर में भी संकट गहराया
बिहार में बाढ़ जैसे हालात कई इलाकों में बन गये हैं. गयाजी के भुइंया बिगहा के दर्जनों घरों में पानी घुस गया है. लोग बेहाल हैं. समस्तीपुर में मोहनपुर प्रखंड से गुजरने वाल गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है. निचले इलाकों में खतरा अब बढ़ गया है. गंगा यहां खतरे के निशान के बेहद करीब है. पानी अब निचले इलाकों में फैल गया है.
पटना में बाढ़ जैसे हालात
पटना में भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. 119 ऊंचे जगहों की पहचान की गयी. पटना जिला प्रशासन ने 245 नाविकों से करार किया है ताकि इमरजेंसी हालात में नाव, नाविक और गोताखोरों की तैनाती समय पर की जा सके. वहीं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम गंगा घाटों पर तैनात है. दानापुर के दियारा समेत फतुहा, धनरुआ , पुनपुन, मनेर आदि में लोगों की परेशानी बढ़ी है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.