बिहार में डीएसपी रहे इस शख्स ने जनसुराज का दामन थामा, प्रशांत किशोर ने दिलायी पार्टी की सदस्यता…

Jan Suraaj Party News: बिहार में डीएसपी रहे इस शख्स ने जनसुराज पार्टी का दामन थामा है. कई जिलों में सक्रिय पुलिसिंग करने के बाद अब सियासत में किस्मत आजमाएंगे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 9, 2025 10:02 AM
an image

बिहार के एक और पूर्व पुलिस पदाधिकारी ने अब राजनीति में एंट्री ली है. बिहार में डीएसपी के पद पर रहे राजवंश सिंह अब जन सुराज पार्टी में शामिल हो गये हैं. पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के सामने उन्होंने विधिवत जनसुराज पार्टी की सदस्यता ली है. राजवंश सिंह ने बताया है कि राजनीति में आकर उनको खाकी के अनुभव का किस तरह फायदा मिल सकता है.

दो वर्ष पहले डीएसपी के पद से रिटायर हुए राजवंश सिंह

मालूम हो कि राजवंश सिंह मूल रूप से कैमूर के रहने वाले हैं. वे दो वर्ष पहले डीएसपी के पद से वो रिटायर हुए थे. वे पटना में अपने परिवार के साथ रहते हैं. राजवंश सिंह ने बताया कि अब वे समाज के बीच रह कर समाजसेवा करना चाहते हैं. वर्तमान परिपेक्ष्य में वह प्रशांत किशोर के विचार से सहमत हैं.

ALSO READ: Bihar News: पति-पत्नी को घर से घसीटकर ले गए दबंग, पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटने का लगा आरोप

राजवंश ने कई जिलों में सक्रिय पुलिसिंग की

करीब 38 वर्षों तक बतौर पुलिस पदाधिकारी सेवा देने वाले राजवंश ने कई जिलों में सक्रिय पुलिसिंग की है. इस दौरान वे प्रत्येक जगहों की मूलभूत समस्याओं से भी अवगत हुए थे. इसका फायदा उन्हें अपने राजनीतिक जीवन में मिलेगा. बता दें कि भागलपुर के सिटी डीएसपी के पद पर भी राजवंश सिंह रह चुके हैं. इससे पहले सीतामढ़ी में भी उनकी तैनाती रही थी. पुलिस की ड्यूटी से रिटायर होने के बाद अब वो राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने निकले हैं.

जनसुराज के कुनबे में कई पूर्व अधिकारी

गौरतलब है कि जनसुराज पार्टी के साथ पहले भी कई रिटायर हुए अधिकारी जुड़ चुके हैं. इनमें पुलिस पदाधिकारी भी शामिल हैं. कई पूर्व आइपीएस अधिकारी जनसुराज का हिस्सा अबतक बन चुके हैं. पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा को पार्टी के युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष भी पार्टी ने बनाया है. इधर, हाल में ही अपनी स्वेच्छा से पुलिस सेवा से इस्तीफा देने वाले आइपीएस शिवदीप लांडे के नाम की चर्चा भी काफी रही. कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवदीप लांडे भी जनसुराज पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं. हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर उनके द्वारा दिए जा रहे संकेतों को लेकर लोग एक कयास लगाए हुए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version