Bihar: पटना में चितकोहरा से यारपुर तक फोरलेन, घर घर पहुंचेगी ये सुविधा
Bihar: भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि गर्दनीबाग में चितकोहरा से यारपुर तक फोनलेन सड़क बनाने का प्रस्ताव है. यह सड़क पथ निर्माण विभाग के माध्यम से बनायी जाएगी.
By Ashish Jha | June 24, 2025 8:30 AM
Bihar: पटना. राजधानी पटना के मूनिन्स जोन (न्यू कैपिटल एरिया) में फोरलेन सड़क का निर्माण होगा. इस सड़क के बनने से गर्दनीबाग में भवन निर्माण विभाग द्वारा बनाए गए आवासीय क्षेत्र के निवासियों को काफी सुविधा होगी. भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि गर्दनीबाग में चितकोहरा से यारपुर तक फोनलेन सड़क बनाने का प्रस्ताव है. यह सड़क पथ निर्माण विभाग के माध्यम से बनायी जाएगी.
बापू टावर के पीछे से गुजरेगी सड़क
बिहार राज्य पथ विकास निगम (बीएसआरडीसी) के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बापू टावर के पीछे से यह सड़क गुजरेगी. इस सड़क में मौजूदा 10 नंबर रोड और पथ निर्माण विभाग की सड़क दोनों को शामिल किया गया है. इस संबंध में न्यू कैपिटल एरिया के कार्यपालक अभियंता की ओर से प्रस्ताव तैयार कर पथ निर्माण विभाग को मंजूरी के लिए भेज दी गई है. विभाग की मंजूरी के बाद निविदा एवं सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी.
घर घर पहुंचेगी पीएनजी गैस
गर्दनीबाग के पुराने क्वार्टर की जगह पर नए आवासीय भवन बनाए गए हैं. इनमें राज्य सरकार के मंत्री, न्यायाधीशों और अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए अलग-अलग आवासीय परिसर विकसित किए गए हैं. भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि गर्दनीबाग स्थित सरकारी आवासीय क्षेत्र में बनाए गए भवनों में गैस पाइपलाइन के माध्यम से घरेलू गैस की आपूर्ति की जाएगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.