बंटवारा पत्र के बाद ही एक परिवार में मिलेगा एक से अधिक बिजली कनेक्शन, जारी हुआ निर्देश  

Bihar Free Bijli: राज्य में 125 यूनिट बिजली फ्री होने की घोषणा के बाद कुछ लोग अलग-अलग बिजली कनेक्शन लेने की जुगाड़ में लग गए हैं. इसकी जानकारी मिलते ही उर्जा विभाग के सीएमडी ने सभी विद्युत अधीक्षण अभियंताओं को पत्र जारी कर ऐसे लोगों पर रोक लगाने का आदेश दिया है.

By Rani | July 25, 2025 3:15 PM
an image

Bihar Free Bijli: राज्य में 125 यूनिट बिजली फ्री होने की घोषणा के बाद कुछ लोग अलग-अलग बिजली कनेक्शन लेने की जुगाड़ में लग गए हैं. इसके लिए लोगों ने सुविधा ऐप से ऑनलाइन अप्लाई भी शुरू कर दिया है. इसकी जानकारी मिलते ही उर्जा विभाग के सीएमडी ने सभी विद्युत अधीक्षण अभियंताओं को पत्र जारी कर ऐसे लोगों पर रोक लगाने का आदेश दिया है.

इन लोगों का इकट्ठा हो रहा डाटा

मिली जानकारी के अनुसार अगर किसी के पास तीन या पांच तल्ले का मकान है और चार-पांच भाई, बहन सभी एक साथ रह रहे हैं और 125 यूनिट फ्री समझ कर नया कनेक्शन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो उनको पिता द्वारा किए गए बंटवारे का दस्तावेज देना होगा. दस्तावेज जमा देने के बाद ही कनेक्शन मिलेगा. जानकारी मिली है कि ऐसे आवेदन करने वाले लोगों का भी डाटा इकट्ठा किया जा रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अगस्त से शुरू होगी घरों की चेकिंग

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अगस्त में प्रत्येक घरों की चेकिंग शुरू होगी, ताकि पता चल जाएगा कि किसके घर में कितना मीटर लगा हुआ है. यह व्यवस्था किरायेदार के लिए भी लागू रहेगी. किसी मकान में पहले से कनेक्शन है तो उसी परिसर में एक ही नाम से दोबारा कनेक्शन नहीं दिया जाएगा. मकान मालिक के एग्रीमेंट के बाद कनेक्शन दिया जाएगा. ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने 125 यूनिट बिजली फ्री कर दी है. जिसके बाद एक घर में कई मीटर लगाने की आशंका थी. इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक घर में एक मीटर लगाने की ही बात कही थी. यानी एक परिवार में एक ही कनेक्शन मिलगा.

इसे भी पढ़ें: सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी, फोटो खींचने के बहाने ऐसे चुराते थे गहने

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version