2 लोगों से ठगी की शिकायत
जानकारी के मुताबिक, साइबर ठग 125 यूनिट मुफ्त बिजली के बहाने लोगों से पैसे ठग रहे हैं. मुफ्त बिजली के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों को फोन किया जा रहा. इसके बाद एपीके फाइल भेजकर पीड़ित का मोबाइल हैक कर लिया जा रहा है. बाद में उनके अकाउंट से बेहद आसानी से पैसे उड़ा ले रहे हैं. दरअसल, पटना के साइबर थाने में 2 लोगों ने मुफ्त बिजली के नाम पर ठगी की शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
खबर की माने तो, साइबर ठगों ने पीड़ित से 2 लाख रुपये ठग लिए हैं. हालांकि, साइबर थाने की पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. साइबर ठग इससे पहले स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर लोगों को फोन कर उनसे ठगी कर रहे थे. वहीं, इस घटना के सामने आने के बाद लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है.
लोगों से अलर्ट रहने की अपील
इधर, लोगों से किसी भी तरह के अपरिचित नंबर से फोन आने पर सतर्क रहने की सलाह दी गई. इसके साथ उनके भेजे किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करने और किसी तरह की निजी जानकारी नहीं शेयर करने की अपील की गई. दरअसल, मुफ्त बिजली उपभोक्ताओं को रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं हैं. ऐसे में फोन करने वाले साइबर ठग हो सकते हैं.
Also Read: CM Nitish Gift: सीएम नीतीश का एक और बड़ा ऐलान, सफाई कर्मचारियों के लिए बनेगा आयोग, इतने सदस्य होंगे शामिल