Amrit Bharat Train: बिहार को दूसरी अमृत भारत ट्रेन की सौगात, इस रूट पर तेज रफ्तार सेवा शुरू करने की तैयारी

Amrit Bharat Train: बिहार को जल्द ही दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है. रेलवे अप्रैल 2025 से सहरसा से नई दिल्ली के बीच इस हाई-स्पीड ट्रेन का संचालन शुरू करने की तैयारी कर रहा है.

By Abhinandan Pandey | March 28, 2025 11:41 AM
an image

Amrit Bharat Train: चुनावी साल में बिहार को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है. भारतीय रेलवे अप्रैल 2025 में सहरसा से नई दिल्ली के बीच दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी में जुटा है. संभावना जताई जा रही है कि इस ट्रेन का संचालन 14 अप्रैल 2025 से शुरू किया जा सकता है.

130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार, कम समय में दिल्ली पहुंचेगी ट्रेन

इस हाई-स्पीड ट्रेन की अधिकतम गति 130 किमी प्रति घंटा होगी, जिससे यह अन्य प्रीमियम ट्रेनों की तुलना में दिल्ली तक का सफर कम समय में पूरा करेगी. इसमें 22 कोच होंगे, जिसमें 11 जनरल, 8 स्लीपर, 1 पेंट्री कार और 2 लगेज कम एलएसआरडी कोच शामिल होंगे. यात्रियों की सुविधा के लिए इसमें एलईडी लाइट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और फोल्डिंग टेबल जैसी आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी.

बिहार को मिल रही हाई-स्पीड ट्रेनों की सौगात

पिछले साल दरभंगा से नई दिल्ली के बीच देश की पहली अमृत भारत ट्रेन शुरू की गई थी. अब सहरसा से दिल्ली के बीच यह ट्रेन बिहार के लिए दूसरी अमृत भारत ट्रेन होगी. यह ट्रेन पुश-पुल तकनीक पर आधारित होगी, यानी इसके दोनों सिरों पर इंजन लगे होंगे, जिससे ट्रेन की गति और स्थिरता बेहतर होगी.

रेलवे बोर्ड के आधिकारिक शेड्यूल का इंतजार

रेलवे के अधिकारी इस नई ट्रेन के संचालन की तैयारी में जुटे हैं. हालांकि, रेलवे बोर्ड की ओर से अब तक आधिकारिक समय-सारिणी (शेड्यूल) जारी नहीं की गई है. इस ट्रेन के शुरू होने से सहरसा और आसपास के यात्रियों को दिल्ली तक तेज और आरामदायक सफर की सुविधा मिलेगी.

Also Read: महाराष्ट्र के 122 करोड़ घोटाले की जांच बिहार तक पहुंची, NIA की मधुबनी में छापेमारी से हड़कंप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version