बिहार में दो अलग-अलग घटनाओं ने सबको सन्न करके रख दिया. परिजनों की डांट से आहत हुई दो छात्राओं ने खुदकुशी की कोशिश की. जिसमें एक छात्रा की मौत हो गयी जबकि दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है. एक घटना दरभंगा की है जहां छात्रा ने ऑनलाइन पेमेंट करके पेट्रोल खरीदा और शरीर पर छिड़ककर आग लगा ली. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि सहरसा जिले में घरवालों की डांट से नाराज होकर एक किशोरी ने नदी में कूदकर अपनी जान दे दी.
दरभंगा में पेट्रोल छिड़ककर खुद को छात्रा ने लगायी आग
दरभंगा के बरही उच्च माध्यमिक स्कूल की नौंवी कक्षा की एक छात्रा ने 200 रुपए का पेट्रोल मंगाया, ऑनलाइन पेमेंट किया और फिर शरीर पर छिड़ककर आग लगा ली. शुक्रवार को छात्रा दोपहर में स्कूल से अपने घर गयी. उसके बाद इस घटना को अंजाम दिया. पेट्रोल और माचिस खरीदकर उसने स्कूल से सटे गाछी में जाकर खुद के शरीर में आग लगा ली.
ALSO READ: गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड: शूटर बादशाह के पिता को पुलिस ने उठाया, पटना से बक्सर तक ताबड़तोड़ छापेमारी
क्यों उठाया यह खौफनाक कदम?
पता चला कि छात्रा की बहन ने स्कूल में फोन करके उसे छुट्टी देने का अनुरोध किया था. इसके बाद शिक्षक ने उसे घर भेज दिया था. बताया जाता है कि स्कूल से घर लौटी छात्रा को परिजनों ने किसी बात को लेकर डांट डपट की थी. इसके बाद ही उसने यह कदम उठाया होगा.
सहरसा में स्कूल बैग पुल पर रखकर नदी में कूद गयी छात्रा
इधर सहरसा के सलखुआ में एक किशोरी ने नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. घरवालों की डांट से नाराज होकर स्टेट हाईवे 95 पर कोपरिया के पास खगना पुल से उसने नदी में छलांग लगा दी. सलखुआ थाना क्षेत्र के कोपरिया निवासी अरुण यादव की 15 वर्षीय पुत्री की इस हादसे में मौत हुई है जो कक्षा नौ की छात्रा थी.
घर में पड़ी डांंट तो दे दी जान
शुक्रवार की सुबह सलखुआ के प्राइवेट विद्यालय से ट्यूशन पढ़ कर घर लौटने के दौरान अपनी साइकिल और स्कूल बैग उसने पुल पर रखा और नदी में कूद गया. राहगीरों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी.पूछताछ में पुलिस को पता चला कि परिवार वालों ने किसी बात को लेकर किशोरी को डांट दिया था. जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया.