संवाददाता, पटनाबिहार को पांच लाख 20 हजार प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण और मिलेंगे. इस पर लगभग आठ लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके साथ ही मनरेगा में मटेरियल और मजदूरी मद में पांच हजार करोड़ से अधिक बकाया का भी भुगतान होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी में 5 लाख 20 हजार आवास देने का पत्र सौंपेंगे. इसके साथ ही मधुबनी से प्रधानमंत्री राज्य को कई सौगातें देंगे. केंद्रीय ग्रामीण विकास व कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने शनिवार को पटना स्थित मुख्य सचिवालय में हुई ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में इसकी घोषणा की. मंत्री ने राज्य में 20 लाख और जीविका दीदियों को लखपति बनाने का लक्ष्य दिया. मौके पर केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन समेत कई मंत्री व अधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें