कोरोना से जंग : बिहार सरकार का बड़ा ऐलान, घर बैठे ही मिलेगी मेडिकल सुविधा, जानें कैसे…

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ट्वीट कर चिकित्सीय सुविधाओं पर जानकारी दी. उन्होंने उपने ट्वीट में जानकारी दी कि नोवल कोरोना वायरस (COVID - 19 ) के कारण घर बैठे ही सभी को चिकित्सीय सुविधाएँ दी जायेगी.

By Rajat Kumar | March 23, 2020 12:23 PM
feature

पटना : चीन और इटली में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस ने भारत में दस्तक दे दी है. भारत में इससे संक्रमण के मामलों ने 400 का आंकड़ा पार कर लिया है और इनमें लगातार वृद्धी हो रही है. भारत में संक्रमण को रोकने के लिए 15 राज्यों ने लॉक डाउन कर दिया है और लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने घरों में ही रहें. रविवार को बिहार में कोरोना से एक ‍व्यक्ति मौत होने के बाद राज्य को 31 मार्च तक लॉक डाउन कर दिया गया है. बिहार सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए चिकित्सीय सुविधाओं पर आज एक बड़ा एलान किया है.

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ट्वीट कर चिकित्सीय सुविधाओं पर जानकारी दी. उन्होंने उपने ट्वीट में जानकारी दी कि नोवल कोरोना वायरस (COVID – 19 ) के कारण घर बैठे ही सभी को चिकित्सीय सुविधाएँ दी जायेगी. बिहार सरकार ने राज्य के सभी जिलों के एक नम्बर जारी किया है, जिसपर डॉयल कर आप घर बैठे ही चिकित्सीय सुविधा पा सकते हैं.

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना ने दस्‍तक दे दी है और अब तक राज्य में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. कल तक आए 130 कारोना वायरस संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच पूरी कर ली गयी है जिनमें से तीन पॉजिटिव पाये गये. इनमें पटना एम्स के दो मामले जिसमें एक की मृत्य हो गयी तथा एनएमसीएच का एक मामला भी शामिल है. इसके बाद एहतियातन पूरे बिहार को लॉक डाउन कर दिया गया है. इस लॉक डाउन में पटना सहित बिहार के तमाम जिले शामिल हैं. यह लॉक डाउन फिलहाल 31 मार्च तक किया गया है. इसको लेकर पुलिस पेट्रोलिंग भी तेज हो गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version