Home Badi Khabar लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद अमन की पत्नी को बिहार सरकार ने दी नौकरी

लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद अमन की पत्नी को बिहार सरकार ने दी नौकरी

0
लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद अमन की पत्नी को बिहार सरकार ने दी नौकरी

पटना : पूर्वी लद्दाख स्थित गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद जवान अमन कुमार की पत्नी मीनू कुमारी को समाहरणालय संवर्ग में निम्नवर्गीय क्लर्क के पद पर नियुक्त किया गया है. सोमवार को डीएम शशांक शुभंकर ने उन्हें नियुक्ति पत्र दिया. मीनू को अंचल कार्यालय, मोहिउद्दीननगर में पदस्थापित किया गया है. जानकारी के मुताबिक, सामान्य प्रशासन विभाग ने निदेशक, सैनिक कल्याण निदेशालय के पत्र के आलोक में गलवान घाटी में शहीद जवानों के परिवार के एक-एक सदस्यों को बिहार सरकार के अधीन नियुक्त करने का आदेश जारी किया है.

इस आदेश के आलोक में यह नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की गयी है. मालूम हो कि मोहिउद्दीननगर प्रखंड के सुल्तानपुर निवासी सुधीर कुमार सिंह के पुत्र अमन कुमार सिंह बिहार रेजीमेंट में थे. इससे पहले राज्य सरकार ने गलवान घाटी में शहीद बिहार के चारों जवानों के आश्रितों को 36-36 लाख रुपये दिये थे.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version