कोरोना पॉजिटिव मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी की योजना बना रही है बिहार सरकार, केन्द्र से मांगी अनुमति

राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार प्लाज्मा थेरेपी की योजना बना रही है. बिहार के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने यह जानकारी दी है कि बिहार सरकार पटना एम्स में प्लाज्मा थेरेपी की योजना बना रही है.

By Rajat Kumar | April 25, 2020 11:52 AM
feature

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. शनिवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है, जिससे राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 225 हो गयी है. राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार प्लाज्मा थेरेपी की योजना बना रही है. बिहार के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने यह जानकारी दी है कि बिहार सरकार पटना एम्स में प्लाज्मा थेरेपी की योजना बना रही है.

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को प्लाज्मा थेरेपी के ट्रायल के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने कहा कि लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में चार मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी का ट्रायल किया गया है, जिसके नतीजे उत्साहजनक रहे हैं. सीएम केजरीवाल ने बताया था कि कि पिछले हफ्ते हमें केंद्र सरकार से इसकी इजाजत मिली थी. केंद्र सरकार ने LNJP अस्पताल के मरीजों पर यह ट्रायल करने की अनुमति दी थी. इसके बाद इस अस्पताल में भर्ती चार मरीजों पर ट्रायल किया गया. जिसके अभी तक के नतीजे काफी उत्साहवर्धक हैं.

क्या होती है प्लाज्मा थेरेपी

प्लाज्मा थेरेपी में कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके व्यक्तियों के खून से प्लाज्मा निकालकर दूसरे कोरोना वायरस संक्रमित रोगी को चढ़ाया जाता है. दरअसल संक्रमण से ठीक हुए व्यक्ति के शरीर में उस वायरस के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता बन जाती है और 3 हफ्ते बाद उसे प्लाज्मा के रूप में किसी संक्रमित व्यक्ति को दिया जा सकता है ताकि उसके शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने लगे.

बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. राज्य मुंगेर जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 223 हो गयी है. बिहार का मुंगेर जिला में राज्य का वुहान बनता जा रहा है, यहां सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. कोरोना ने राज्य के दो और जिलें औरंगाबाद और मधेपुरा को अपने चपेट में ले लिया है, जिसके बाद बिहार के 20 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है . स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार मुंगेर जिले में अब तक 62, नालंदा में 34, सीवान में 30, पटने में 26, बक्सर में 20 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version