बिहार में पात्र पत्रकारों की पेंशन हुई डबल से भी ज्यादा, 6 हजार के बदले मिलेंगे इतने रुपये, सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान

Bihar Government Scheme: बिहार सरकार की ओर से बड़ा ऐलान पत्रकारों के लिए किया गया है. दरअसल, उनके पेंशन की राशि को डबल से भी ज्यादा कर दी गई है. यानी कि, बिहार में पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रुपये की जगह 15 हजार रुपये पेंशन की राशि मिलेगी.

By Preeti Dayal | July 26, 2025 8:48 AM
an image

Bihar Government Scheme: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से बिहार में पात्र पत्रकारों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है. बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रुपये की जगह 15 हजार रुपये पेंशन की राशि प्रदान की जाएगी. पत्रकारों के हित में यह फैसला बेहद ही खास माना जा रहा है. इसे लेकर जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिये पोस्ट शेयर कर दिया.

6 हजार की जगह मिलेंगे 15 हजार रुपये

आज सीएम नीतीश ने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि, बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रुपये की जगह 15 हजार रुपये पेंशन की राशि प्रदान करने का विभाग को निर्देश दिया है. साथ ही बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रित पति/पत्नी को जीवनपर्यन्त प्रतिमाह 3 हजार रुपये की जगह 10 हजार रुपये की पेंशन राशि दिए जाने का निर्देश दिया है.”

“लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका “

आगे सीएम नीतीश ने यह भी लिखा कि, “लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है. वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. पत्रकारों की सुविधाओं का हमलोग शुरू से ख्याल रख रहे हैं ताकि वे निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन-यापन कर सकें.” इस तरह से यह बड़ा फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिया है. याद दिला दें कि, इससे पहले सीएम नीतीश ने दिव्यांग, बुजुर्ग और विधवा पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह कर दी थी. तो वहीं, अब पत्रकारों के लिए भी पेंशन राशि बढ़ाने की निर्णय लिया गया है.

Also Read: Bihar News: “ग्लोबल नहीं नेशनल टेंडर से छोटे ठेकेदारों को मिलेगा लाभ”, ग्रामीण सड़कों के निर्माण को लेकर मंत्री जी ने भ्रम किया दूर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version